
शॅाकिंग! सपना चौधरी की कार का हुआ एक्सीडेंट, जानें सड़क दुर्घटना की पूरा कहानी...
मशहूर हरियाणवी डांसर ( Haryanvi dancer Sapna Choudhary ) सपना चौधरी अपने डांस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हाल में सपना अपनी कार एक्सीडेंट को लेकर खबरों में आ गई हैं। खबर आई थी कि सपना चौधरी ( sapna choudhary car accident ) की कार का क्रिसमस की रात एक्सीडेंट हो गया है और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि, अब खुद सपना ने कार एक्सीडेंट की कहानी बताई । सपना ने खुलासा किया है कि जिस कार का एक्सीडेंट हुआ है, उस कार में वो मौजूद नहीं थीं।
सपना ( sapna choudhary ) ने बताया कि वो हादसे के वक्त एक्सीडेंट वाली कार में मौजूद नहीं थीं, लेकिन वो कार उन्हीं की है। सपना ने एजेंसी को बताया, 'मेरे घर पर पुलिस पहुंची और उन्होंने मुझसे पूछताछ की। वे जानना चाह रहे थे कि 25 दिसंबर, 2019 को आधी रात के वक्त मेरे नाम पर दिल्ली में पंजीकृत मेरी फार्च्यूनर कार आखिर गुरुग्राम के सुभाष चौक से होंडा चौक के बीच कैसे पहुंची? उस वक्त कार में कौन-कौन लोग मौजूद थे?'
उन्होंने पुलिस को बताया, 'घटना वाली रात मैं अपनी उस कार में मौके पर नहीं थी। हां, वो कार मेरी ही है। मैं उस रात एक स्टूडियो में रिकॉर्डिंग के लिए गई थी। रात करीब डेढ़ बजे के आसपास मेरे दो अन्य साथी एक गायक और एक लेखक मुझे गुरुग्राम स्थित घर पर उतार कर मेरी कार लेकर चले गए थे। मेरे कार से उतरने के बाद क्या हुआ, ये तो मुझे बाद में पता चला।'
वीर साहू ने बताया 'जांच पूरी किए जाने के बाद हमारी कार कुछ किलोमीटर ही आगे बढ़ी होगी कि पीछे से अज्ञात वाहन ने मेरी यानि सपना की कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। पीछे वाले वाहन की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मेरी कार टक्कर से डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी दिशा की ओर घूमकर खड़ी हो गई।'
Published on:
29 Dec 2019 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
