
Sapna Choudhary
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Haryanvi super dancer Sapna choudhary) पूरे देश में अपने डांस के लिए माशहूर हैं। उनका डांस देखने के लिए लाखों फैंस बेताब रहते हैं। वह हमेशा ही किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। लेकिन हाल ही में एक दर्शक ने सपरा के साथ कुछ ऐसा काम कर दिया, जिससे कि सपना को आफी दुख पहुंचा। सपना ने बीच स्टेज शो में लोगों को खरी-खोटी सुना दी और इस दौरान वह खुद भी रोने लगी। इस दैरान का वीडियो यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना स्टेज पर खड़ी हो माइक पर दर्शकों के चिल्लाती हुई नजर आ रही है।
सपना स्टेज शो को रोक कर रही हैं की अब वह कभी डांस नहीं करेंगी। ये कहते हुए वह मंच पर ही रोने लगीं। सपना इतनी इमोशनल हो गई कि उन्होंने लोगों को खरी खोटी सुना डालीं। इस कह रही हैं की क्या मुझसे पहले किसी ने हरियाणा में डांस नहीं किया। फिर गाली सिर्फ सपना को ही क्यों। इस दौरान पूरे माहौल में सन्नाटा पसर गया था।
बता दें कि ये वीडियो आज का नहीं बल्कि काफी पुराने स्टेज शो का है। इसमें सपना अपने पुराने लुक में नजर आ रही हैं। दरअसल, शो के दौरान सपना को गाली सुनाई दी तो इस बात से वे दुखी हो गई। इस दौरान डांस छोड़कर उन्होंने लोगों पर गुस्सा निकालना शुरू कर दिया। फिर सपना ने ऑडियंस से कहा 'मैं नहीं करूंगी डांस अगर कोई मुझसे कह दे कि वह मेरे घर अपनी कमाई दे जाएगा।'
Published on:
02 Apr 2019 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
