कभी सीमेंट फैक्टरी में काम करते थे विजय सेतुपति, जानें क्यों रखा गया इन पर 1001 का इनाम
नई दिल्लीPublished: Nov 15, 2021 12:52:18 pm
फिल्म इंडस्ट्री में काम कई लोगों को विरासत में मिलता है तो कई लोगों को उसे पाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है। अभिनय की दुनिया में संघर्ष का किरदार निभाना सबसे बड़ी चुनौती है। जो इस किरदार को सही ढ़ंग से निभा लेता है वही किरदार सफल होता है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे ही एक स्टार हैं विजय सेतुपति।


कभी सीमेंट फैक्टरी में काम करते थे विजय सेतुपति, जानें क्यों रखा गया इन पर 1001 का इनाम
विजय सेतुपति की जीवनी विजय सेतुपति आज एक फेमस एक्टर तो हैं ही साथ ही ये प्रोड्यूसर , लिरिक्सिस्ट और डायलॉग राइटर भी हैं। आज विजय सेतुपति के नाम पर कई हिट फिल्में हैं और लोग उनकी एक्टिंग के फैन हैं लेकिन शुरू से ऐसा नहीं था। विजय सेतुपति के परिवार में न तो कोई फिल्म इंडस्ट्री से है और न ही उनके इस इंडस्ट्री में कोई कनेक्शन थे। यहाँ तक कि फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले विजय ने कोई ऐसा काम नहीं किया था जो फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ हो।