तमन्ना का कहना है, 'इस तरह की फिल्मों अक्सर एक्टर्स के हिस्से में ही एक्शन सीन आते हैं। लेकिन इस फिल्म में मुझे भी काफी एक्शन सीन करने को मिले हैं। पहले पार्ट में जहां मेरे हिस्से में डांस और रोमांस था, वहीं दूसरे पार्ट में मुझे बहुत सा एक्शन करने का मौका मिला है। मैंने घोड़ा और तलवार चलाना सीखा है। फिल्म के लिए मुझे खास तरह की ट्रेनिंग दी गई है। अब फिल्म के 20-25 प्रतिशत हिस्से की शूटिंग और बाकी है। मुझे लगता है शूटिंग नवम्बर तक चलेगी।''