
IT RAID
IT Raid: आयकर विभाग ने हैदराबाद में आज सुबह ‘पुष्पा 2’ के निर्देशक सुकुमार के घर और दफ्तर में रेड डाली। जबकि आयकर विभाग ने आज दूसरे दिन तेलंगाना राज्य फिल्म विकास निगम (टीएसएफडीसी) के अध्यक्ष दिल राजू, माइथ्री मूवी मेकर्स और मैंगो मीडिया की संपत्तियों पर बुधवार को दूसरे दिन भी तलाशी जारी रखी।
बता दें माइथ्री मूवी मेकर्स ने फिल्म ‘पुष्पा 2’ का प्रोडक्शन किया था।
आयकर विभाग ने बीते कल, सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म ‘पुष्पा 2’ के निर्माता नवीन यरनेनी के घर और दफ्तर सहित 8 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। निर्माता के घर मंगलवार सुबह से शुरू हुई तलाशी बुधवार को जुबली हिल्स के उजास विला में दिल राजू के आवास, उनके कार्यालय और उनके रिश्तेदारों के परिसरों सहित विभिन्न स्थानों पर जारी रही।
आईटी अधिकारियों की कई टीमें हाल ही में कुछ प्रमुख बड़े बजट की फिल्में बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस के वित्तीय लेन-देन की जांच कर रही थीं। कहा जा रहा है कि यह तलाशी उनके राजस्व और चुकाए गए आयकर के बीच अंतर की जांच का हिस्सा है। आयकर अधिकारी बैलेंस शीट और आईटी रिटर्न सहित प्रमुख दस्तावेजों की जांच कर रहे थे। वे जांच के हिस्से के रूप में बैंक लॉकरों की भी जांच कर रहे थे। दिल राजू की पत्नी को मंगलवार को बैंक ले जाया गया और उनकी मौजूदगी में लॉकर खोले गए।
दिल राजू, जिनका असली नाम वी. वेंकट रमना है, ने हाल ही में श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस के बैनर तले ‘गेम चेंजर’ और ‘संक्रांतिकी वस्तुनाम’ जैसी फिल्में बनाई हैं।
राम चरण और कियारा आडवाणी अभिनीत ‘गेम चेंजर’ 10 जनवरी, 2025 को रिलीज हुई थी, इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं दिल राजू। दिल राजू की बेटी हंसिता रेड्डी, निर्माता सिरीश, जो श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस के सह-मालिक हैं और निर्देशक अनिल रविपुडी सहित उनके परिवार के सदस्यों की संपत्तियों पर भी आयकर की छापेमारी की गई।
इस बीच, आयकर छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल राजू ने कहा कि वह अकेले नहीं हैं जिनके परिसरों पर छापेमारी की गई है। उन्होंने कहा कि आयकर छापे पूरी फिल्म इंडस्ट्री पर मारे जा रहे हैं। ‘पुष्पा 2’ के निर्माता प्रोडक्शन हाउस माइथ्री मूवी मेकर्स की संपत्तियों पर भी छापेमारी की गई।
छापेमारी में माइथ्री के संस्थापक नवीन येमेनी और यालामंचिली रविशंकर, सीईओ चेरी और प्रमुख प्रोडक्शन हाउस से जुड़े अन्य प्रमुख लोगों के घर शामिल थे।
बता दें पिछले महीने रिलीज हुई अल्लू अर्जुन अभिनीत ‘पुष्पा 2’ ने कथित तौर पर 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की।
Published on:
22 Jan 2025 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
