Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pushpa 2 के निर्माता के घर-ऑफिस सहित 8 ठिकानों पर IT ने मारा छापा, मचा हड़कंप

Income Tax Raids: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म ‘पुष्पा 2’ के निर्माता नवीन यरनेनी के घर और दफ्तर सहित 8 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Jan 21, 2025

IT Raids

IT Raids

IT Raids: आयकर विभाग ने आज सुबह मंगलवार (21 जनवरी) को ‘पुष्पा 2’ के निर्माता नवीन यरनेनी के घर और ऑफिस पर रेड मारी है। इसके अलावा आईटी (Income Tax) ने हैदराबाद में टॉलीवुड प्रोड्यूसर और तेलंगाना फिल्म विकास निगम (टीएफएफडीसी) के चेयरमैन दिल राजू की संपत्तियों पर भी छापा (IT Raids) मारा है।

सूत्रों की मानें तो आईटी अधिकारी 'पुष्पा 2: द रूल' के निर्माता नवीन यरनेनी के आवास के साथ प्रोडक्शन हाउस मैथ्री मूवीज के दफ्तरों की भी तलाशी ले रहे हैं।

संबंधित स्थानों की तलाशी ले रही हैं आईटी की 55 से ज्यादा टीमें

छापे के लिए आईटी की 55 से ज्यादा टीमें संबंधित 8 स्थानों की तलाशी ले रही हैं, जिसमें दिल राजू के आवास और मैथ्री मूवीज ऑफिस के साथ अन्य स्थान शामिल हैं। हालांकि, आयकर छापों का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। वहीं सूत्रों का कहना है कि यह रेड एक व्यापक जांच का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें: ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग घने कोहरे के बीच हुई शुरू, फोटोज आई सामने, फैंस खुशी से झूमें

तेलंगाना फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के चेयरमैन हैं दिल राजू

दिल राजू के प्रोडक्शन में बनी दो बड़ी फिल्मों गेम चेंजर और संक्रांतिकि वस्थुन्नम नाम की फिल्म का निर्माण किया था। वह फिलहाल तेलंगाना फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के चेयरमैन के रूप में कार्यरत हैं। जिनके घर सहित 8 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने रेड मारी।

इससे पहले तेलंगाना राज्य फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष और मशहूर फिल्म निर्माता दिल राजू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बंजारा हिल्स स्थित पुलिस कमांड एंड कंट्रोल रूम में मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी।

मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधियों में अल्लू अर्जुन के पिता और निर्माता अल्लू अरविंद, अभिनेता नागार्जुन, वेंकटेश, दिग्गज अभिनेता मुरली मोहन, फिल्म निर्माता राघवेंद्र राव, सी. कल्याण, बीवीएन प्रसाद, निर्देशक वामशी पेडिपल्ली, त्रिविक्रम, नवीन, हरीश शंकर, कोराताला शिवा और बोयापति श्रीनू का नाम था।

बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क, सिनेमेटोग्राफी मंत्री कोमाटीरेड्डी वेंकट रेड्डी, गृह सचिव रवि गुप्ता, पुलिस महानिदेशक जितेंद्र समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में हुई भगदड़ को लेकर हुए विवाद के मद्देनजर यह मुलाकात महत्वपूर्ण थी। इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था।

दिल राजू ने पहले ही स्पष्ट किया था कि मुख्यमंत्री के साथ बैठक का आयोजन फिल्म विकास निगम की ओर से किया जा रहा है।

दिल राजू ने बताया था, "हमने सभी से संवाद किया है, जो लोग शहर में उपलब्ध हैं, वे बैठक में भाग लेंगे। बैठक में फिल्म उद्योग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी।" दिल राजू ने बताया था कि वह फिल्म उद्योग और सरकार के बीच एक सेतु का काम करेंगे।

बैठक से एक दिन पहले बुधवार को अल्लू अर्जुन, माइथ्री मूवी मेकर्स और निर्देशक सुकुमार ने भगदड़ में मारी गई महिला रेवती के परिवार को 2 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी थी। अल्लू अरविंद ने दिल राजू को 2 करोड़ रुपये का चेक सौंपा था।

पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की पुष्पा 2 ने 47 वें दिन बॉक्स ऑफिस (Pushpa 2 Box Office Collection) पर 65 लाख रुपये की कमाई की। जबकि इस फिल्म ने अब तक भारत में 1228.90 करोड़ रुपये कमा लिया है।