
Jayalalithaa
इनदिनों फिल्म इंडस्ट्री में मानों बायोपिक बनने की होड़ सी लग गई हो। एक के बाद एक बायोपिक बनने की खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच एक और खास शख्स पर बायोपिक बनने की खबर सामने आई है। हाल ही में जहां तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता ( Jayalalithaa ) पर बायोपिक बननेकी अनाउंसमेंट हुई थी। वहीं अब उनके बेहद करीब रहे एक शख्स पर भी बायोपिक बनने जा रही है। ये शख्स इन दिनों जेल में है।
अब खबरें आ रही हैं की जयललिता की खास शशिकला ( Sasikala Pushpa ) पर बायोपिक बनने जा रही है। वहीं, फिल्म के बारे में बात करते हुए फिल्ममेकर ने कहा, फिल्म का नाम हमने शशिललिता रखा है क्योंकि इसमें दोनों नेताओं की बात होगी। जब चूंकि शशिकला, जयललिता की खास थीं तो उनकी फिल्म में जयललिता का रोल भी अहम होगा।
खबरों की मानें तो जयललिता के रोल के लिए काजोल से और शशिकला के रोल के लिए अमला पौल से बात की जा रही हैं। बता दें शशिकला न सिर्फ जयललिता की सहेली थीं बल्कि उनके हर राज को भी जानती थीं। जयललिता के निधन के बाद वह एआईडीएमके की महासचिव बनी थीं लेकिन आय से अधिक संपत्ति के मामले में शशिकला को दोषी पाए जाने के बाद, सुप्रीम कोर्ट ने चार साल की सजा सुनाई है। इसके बाद से उन्हें पद से हटा दिया गया।
Updated on:
09 Apr 2019 04:47 pm
Published on:
09 Apr 2019 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
