scriptDevara देखते वक्त एक्टर के फैन की हुई मौत, आया हार्ट अटैक, पूरे सिनेमा हॉल में छाया मातम | Junior ntr Fan died due to heart attack while watching devara movie bo collection day 2 | Patrika News
टॉलीवुड

Devara देखते वक्त एक्टर के फैन की हुई मौत, आया हार्ट अटैक, पूरे सिनेमा हॉल में छाया मातम

जूनियर एनटीआर के एक फैन को फिल्म ‘देवरा’ देखते-देखते हार्ट अटैक आ गया। इससे फैन की मौत हो गई, जिससे पूरे सिनेमा हॉल में मातम छा गया।

मुंबईSep 29, 2024 / 10:44 am

Gausiya Bano

devara

‘देवरा’ देखने गए शख्स की मौत

जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है, जिसे देखने के लिए एक्टर के फैंस की भीड़ सिनेमाघरों में उमड़ी है। हालांकि, इस भीड़ में जूनियर एनटीनआर का एक ऐसा फैन था, जो फिल्म देखते-देखते ही दुनिया को अलविदा कह गया। एक्टर के इस फैन को अचानक फिल्म देखते हुए हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी मौत हो गई।

फैन की हुई हार्ट अटैक से मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जूनियर एनटीआर के इस फैन का नाम मस्तान है, जो आंध्र प्रदेश के कडप्पा के थिएटर में फिल्म देखने गया था। फिल्म का मजा लेते-लेते अचानक उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में मस्तान को हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन वह उसकी मौत हो गई। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि मस्तान की मौत सिनेमा हॉल में ही हो गई थी।
यह भी पढ़ें

गंभीर बीमारी से जूझ रहीं ऐश्वर्या राय! लोगों ने कहा- अच्छा इसलिए अभिषेक से तलाक…

मस्तान के परिवार में शोक की लहर

मस्तान की मौत की खबर से उसके दोस्तों और परिवार में शोक की लहर है। मस्तान को जानने वाले लोगों ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि फिल्म देखते हुए मस्तान के साथ ऐसी घटना हो जाएगी। बता दें कि पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

जहीर ने सोनाक्षी संग शादी के 3 महीने बाद ससुर शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर कही ऐसी बात, बोले- खामोश बोलते ही…

‘देवरा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Devara Box Office Collection Day 2)

सैकनिल्क के मुताबिक, ‘देवरा’ ने भारत में पहले दिन 82.50 करोड़ रुपए और दूसरे दिन 40 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। यानी देवरा के कुल 2 दिन का कलेक्शन 122.50 करोड़ रुपए है। एनटीआर ने ‘RRR’ की रिलीज के 2 साल बाद ‘देवरा’ से पर्दे पर वापसी की है। इसमें एक्टर के साथ जान्हवी कपूर भी हैं।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / Devara देखते वक्त एक्टर के फैन की हुई मौत, आया हार्ट अटैक, पूरे सिनेमा हॉल में छाया मातम

ट्रेंडिंग वीडियो