28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काजल अग्रवाल ने पति छोड़ इनके साथ मनाया वैलेंटाइन डे, होने लगी ट्रेंड, ऐसे मिले रिएक्शन

Kajal Aggarwal: काजल अग्रवाल साउथ इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक हैं। इस बार का वैलेंटाइन डे (Valentines Day) पर उन्होंने अपने पति के साथ नहीं किसी और के साथ मनाया है। यहां जानिए कौन है वो और क्यों होने लगी एक्ट्रेस ट्रेंड?

2 min read
Google source verification
kajal aggarwal

Kajal Aggarwal: काजल अग्रवाल साउथ इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक हैं। उनके चाहने वाले पूरी दुनिया में पाए जाते हैं। इस बार का वैलेंटाइन डे पर उन्होंने अपने पति के साथ नहीं किसी और के साथ मनाया है। इसकी तस्वीरें लोगों को पसंद आ रही हैं और लोग इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
काजल अग्रवाल ने इनके साथ मनाया वैलेंटाइन डे
साउथ इंडियन एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो यहां पर अपने बारे में सभी अपडेट्स अपने फैंस से शेयर करती रहती हैं। उन्होंने अपने इंस्टा पर कुछ तस्वीरें शेयर कर बताया कि इस बार वैलेंटाइन डे उन्होंने किसके साथ मनाया।

‘हमेशा के लिए मेरे वैलेंटाइन’
सभी लोग अपने पति या बॉयफ्रेंड के साथ मनाते हैं, लेकिन काजल अग्रवाल ने अपना वैलेंटाइन डे (Valentines Day) अपने पति गौतम किचलू के साथ नहीं बेटे नील किचलू (Kajal Aggarwal Baby) के साथ मनाया। उन्होंने अपनी और बेटे की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ‘इससे कीमती कुछ नहीं हो सकता, हमेशा के लिए मेरे वैलेंटाइन, नील किचलू।’
उन्होंने 3 तस्वीरें शेयर की हैं। एक में वो बेटे को कडल करती दिख रही हैं, दूसरी में बेटा उन्हें कुछ खिला रहा है और तीसरी में वो अपने बेटे को गोद में लिए बैठीं हैं।
यह भी पढ़ें: इनकम टैक्स ऑफिसर बने रवि तेजा, बॉलीवुड के बाद अब साउथ में भी डलेगी 'रेड'

काजल अग्रवाल की फिल्में (Kajal Aggarwal Movies)
बात करें काजल अग्रवाल की फिल्मों की तो वो 'विवेगम', 'मर्सल', 'मगधीरा', 'क्यों हो गया ना', 'टेंपर', 'स्पेशल 26', 'सिंघम', 'कोमली', 'बिजनेसमैन' जैसी मूवीज में काम कर चुकी हैं। उन्होंने हिंदी फिल्म ‘क्यों गया ना’ से फिल्मों में डेब्यू किया था। इसमें उनका छोटा सा रोल था।
साउथ इंडस्ट्री में 17 साल पूरे किए
2007 में काजल को उनकी पहली लीड एक्ट्रेस वाली पिक्चर मिली, मूवी थी 'लक्ष्मी कल्याणम' इसके बाद से वो इंडस्ट्री में ऐसी छाई की लोग उनके फैन हो गए। उन्हें आज साउथ इंडस्ट्री में काम करते हुए 17 साल पूरे हो गए हैं। इसलिए ट्विटर यानी एक्स पर #17YearsOfREIGNINGQUEENKajal ट्रेंड करने लगा। लोग इस हैशटैग के जरिये उन्हें खूब बधाइ दे रहे हैं।