
kamal
अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन आजकल अपनी फिल्मों से ज्यादा बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। आए दिन उनका सत्ता से टकराव की कोई ना कोई खबर सुर्खियों में रहती है। फिर से एक बार उन्होंने बड़ा बयान दिया है। कमल हासन ने हाल ही में संशोधित किए POCSO एक्ट में सिर्फ 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से बलात्कार के मामलों में मौत की सजा का प्रावधान पर हैरानी जताई। उन्होंने कहा, क्या 14, 15 और 16 साल की लड़कियां बच्चे नहीं हैं?
बता दें कि कमल हासन यूट्यूब के जरिए अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने यह बात कही। साथ ही कमल हासन ने एक सवाल के जवाब में कहा , ‘आप तय करेंगे कि मुझे क्या होना चाहिए ... मुख्यमंत्री या विपक्षी नेता।’
कमल ने कहा कि, जाति प्रथा के उन्मूलन पर उन्होंने कहा कि यह एक रोग है और इसका खात्मा होना चाहिए। जाति आधारित भेदभाव गरीबी का एक वजह है। जाति का फौरन उन्मूलन नहीं हो सकता। कमल हासन ने व्यक्तिगत स्तर पर इसमें बदलाव की अपील की।गांव को गोद लेने के मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने ग्राम स्वराज को एक संभावना बताते हुए कहा कि उनकी पार्टी एक गांव को पहले ही गोद ले चुकी है तथा और भी गांवों को गोद लेगी।
पुराना बयान
कमल हासन पर कई बार उनकी फिल्मों के कारण तो कभी उनके किसी कमेन्ट या फिर पोस्ट के कारण हिन्दू विरोधी तो कभी मुस्लिम विरोधी होने का आरोप लगता रहता है। कमल हासन ने इस पर अपने कॉलम में अपने विरोधियों को जवाब दिया। उन्होंने कहा, वो किसी भी तरह से 'हिन्दू विरोधी नही हैं वो हिन्दू के साथ-साथ इस्लाम और ईसाई धर्म का भी सम्मान करते हैं। '
Published on:
23 Apr 2018 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
