31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanchana 4 Update: इस हॉरर कॉमेडी के 3 पार्ट हो चुके हैं हिट, अब राघव लॉरेंस ने बताई ‘कंचना-4’ की लेटेस्ट अपडेट

Kanchana 4 Update: ‘कंचना-4’ का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है, इसकी स्क्रिप्ट रेडी है, जानिए कब शुरू होगी शूटिंग।

2 min read
Google source verification
Kanchana 4 Update Raghava Lawrence Horror Comedy Kanchana Sequel Poster Is Here

Kanchana 4 Update: हॉरर कॉमेडी की बात करें तो राघव लॉरेंस की ‘कंचना’ सीरीज लोगों की फेवरेट मूवी है। इसके 3 पार्ट आ चुके हैं और अब ‘कंचना-4’ की तैयारी है। इसका इंतजार कर रहे फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है।


‘कंचना-4’ (Kanchana 4) की स्क्रिप्ट रेडी और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होगी। इसकी जानकारी फिल्म के मेकर्स ने एक पोस्टर के जरिए दी है।

यह भी पढ़ें Raid 2 Update: अजय देवगन ने पूरी की ‘रेड-2’ की शूटिंग, अबकी बार इस कारोबारी पर बेस्ड होगी स्टोरी!

‘कंचना-2’ और ‘कंचना 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था दोनों ही फिल्मों ने दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की थी। इसके बाद से ही फैंस अगली किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

कंचना-4 की शूटिंग कब शुरू होगी

इसके लेटेस्ट पोस्टर में बताया गया है कि राघव लॉरेंस (Raghava Lawrence) ने ‘कंचना-4’ पर काम करना शुरू कर दिया है। इसकी शूटिंग सितंबर 2024 में शुरू होने वाली है। यानी ये सितंबर में फ्लोर पर आएगी। इस फिल्म का निर्देशन और निर्माण राघव लॉरेंस ही कर रहे हैं। आप भी देखिए:

बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi

राघव लॉरेंस की अपकमिंग फिल्म

फिलहाल राघव ‘बेंज’ नाम की एक और फिल्म कर रहे हैं। ये एक हॉरर थ्रिलर मूवी है। इसकी कहानी मशहूर निर्देशक लोकेश कनगराज ने लिखी है। 2019 में जब कंचना-3 रिलीज हुई थी तब इसने नानी की 'जर्सी' को कड़ी टक्कर दी थी। तब से इस फ्रेंचाइजी के चौथे पार्ट का लोग इंतजार कर रहे थे।