
कन्नड़ फिल्मों के दिग्गज अभिनेता और फिल्ममेकर काशीनाथ का गुरुवार को बेंगलुरु के श्रीशंकर अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन की आधिकारिक तौर पुष्ठि अस्पताल की अथॉरिटी की ओर से की गई है। सूत्रों के हवाले से दो दिन पहले ही काशीनाथ को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

कन्नड़ अभिनेता काशीनाथ को उनकी बेहतरीन कॉमेडी के लिए जाना जाता था। काशीनाथ ने कई कन्नड़ फिल्में डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी की हैं। आपाके बता दें कि काशीनाथ ने 'अनुभव', 'अनंतना अवंतारा', 'अवले नन्ना हेंडथी', 'हेंडथी एंदारे हेगीराबेकू' जैसी फिल्में डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया।

इसके अलावा उन्होंने सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘अपरिचित’ में भी काम किया। वहीं इसी फिल्म को उन्होंने ‘बेशक’ नाम से हिंदी में भी डायरेक्ट किया। उनकी इस फिल्म में बॉलीवुड के दादा यानी मिथुन चक्रवर्ती ने अभिनय किया था।

अभिनेता काशीनाथ आखिरी बार 2017 में आई फिल्म 'चौका' में नजर आए थे। फिल्मी दुनिया में काशीनाथ ने लंबा समय गुजारा है। ये भी कहा जा सकता है कि 3 दशकों से ज्यादा उन्होंने दर्शकों का मनोरंजन किया। उन्होंने अब तक 40 फिल्मों में काम किया हैं। बता दें, काशीनाथ उदुपी डिस्ट्रिक्ट के कुंडापुर के रहने वाले थे।