
Kannada Actor Chetan On Buta Kola Tradition Of Film Kantara
कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' (Kantara) को लेकर हाल में कन्नड़ एक्टर चेतन अहिंसा (Chetan Ahimsa) ने विवादित बयान दिया है, जिसको लेकर उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है। साथ ही उनकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। एक्टर ने फिल्म में दिखाए जाने वाले 'भूत कोला' की परंपरा को लेकर एक विवादित बयान दिया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहस सी छिड़ चुकी है। साथ ही लोगों का कहना है कि एक्टर ने अपने बयान से हिंदूओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है, जिसके लिए उनको सजा मिलनी चाहिए। वहीं कुछ लोग उनके पक्ष में भी बात कर रहे हैं। खबरों की माने तो RSS से जुड़े एक दक्षिणपंथी समूह हिंदू जागरण वेदिक ने एक्टर के बयान पर आपत्ति जातई है।
दरअसल, फिल्म ‘कांतारा’ के निर्देशक और एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्टर चेतन अहिंसा ने फिल्म में दिखाई जाने वाली ‘भूत कोला’ की परंपरा को हिंदू धर्म का हिस्सा नहीं बताया। एक्टर ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि 'हिंदू धर्म का हिस्सा नहीं है क्योंकि ये हिंदू धर्म के अस्तित्व में आने से पहले भी मौजूद थी'।
उनके इस बयान का सोशल मीडिया पर खूब विरोध हो रहा है। चेतन अपने ट्विटर हैंडल पर इस बारे में लिखा था कि 'जैसे हिंदू भाषा को थोपा नहीं जा सकता है ठीक वैसे ही लोगों पर हिंदुत्व नहीं थोपा जा सकता है। भूत कोला भूमि के मूल निवासियों की परंपरा है। ये हिंदू धर्म के तहत नहीं आएगा'। इस बयान के बाद उनकी खूब आलोचना हो रही है।
यह भी पढ़ें:Ajay Devgn और Siddharth Malhotra की 'Thank God' में हुए बड़े बदलाव!
वहीं अगर इस फिल्म के बारे में बात की जाए तो, इसके स्टोरी कन्नड़ में किए जाने वाले 'भूत कोला' परंपार पर आधारित है, जिनमें दैवा एक इंसान के शरीर में आते हैं और गांव वालों की परेशानियों और दुखों को दूर करते हैं। ऐसे में इस फिल्म की कहानी भी साल 1847 के वक्त की है, जिस में कर्नाटक के तटीय क्षेत्र में एक काल्पनिक गांव दिखाया गया है।
बता दें कि ये फिल्म सिनेमाघरों में 30 सितंबर को रिलीज हुई थी, जिसके बाद फिल्म नें बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है। फिल्म को देखने के बाद फैंस के सिर से इसका जादू खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं हाल में फिल्म को 14 अक्टूब को तमिल, हिंदी, तेलुगु और मलयालम में रिलीज किया गया।
यह भी पढ़ें: पैसों या नेशनल अवॉर्ड के लिए करते हैं काम? Ajay Devgn ने जवाब से कर दी बोलती बंद!
Published on:
23 Oct 2022 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
