
ऋषभ शेट्टी
Kantara 2 Actor Rishab Shetty: गोवा में हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया यानी IFFI में कांतारा एक्टर ऋषभ शेट्टी ने इंडियन फिल्मों पर बात की है। इस दौरान ऋषभ शेट्टी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर एक ऐसा बयान दिया, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गए हैं। बातचीत के दौरान ऋषभ शेट्टी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सवाल खड़े करते हुए भेदभाव करने का आरोप लगाया है।
जानिए ऋषभ शेट्टी क्या बोले?
ऋषभ शेट्टी ने कहा, "ओटीटी प्लेटफॉर्म कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए अब तक ओपन नहीं है। ये एक बहुत ही बुरा साइन है। वो कहते हैं कि यहां पर उनके सब्स्क्राइबर नहीं हैं। वह इस बारे में विचार कर रहे हैं। रक्षित शेट्टी के 'परमवाह' प्रोडक्शन और मेरे ऋषभ शेट्टी प्रोडक्शन ने कोरोना के दौरान भी बहुत ही एक्टिवली काम किया है। हम फिल्म फेस्टिवल्स भी कर रहे हैं, लेकिन वह हमारी फिल्में नहीं ले रहे हैं।”
IFFI और उनके स्पोंसर्स से ऋषभ ने की गुजारिश
इसी दौरान कांतारा एक्टर ऋषभ शेट्टी नेइंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया से सपोर्ट मांगते हुए कहा, "मैं IFFI और उनके स्पोंसर्स से ये गुजारिश करता हूं कि हमारी फिल्मों को मान्यता दें। जिन फिल्मों को थिएटर में का एक्सपोजर मिलता है, उनको मान्यता दीजिये, ताकि वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी आ सकें।”
ऋषभ शेट्टी ने कांतारा को पहले कन्नड़ भाषा में बनाया गया था, लेकिन कांतारा के क्रेज को देखते हुए मेकर्स ने इसका डब वर्जन भी रिलीज किया था। जिसके बाद कन्नड़ भाषा में बनी कांतारा ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। अब जल्द ही पहले पार्ट के बाद मेकर्स दूसरे पार्ट के साथ दर्शकों के बीच आने के लिए तैयार हैं।
Published on:
29 Nov 2023 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
