19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बाहुबली 2’ में खत्म हो जाएगी कटप्पा की कहानी, फिर भी बनेगा 3rd पार्ट

साल की सबसे बड़ी फिल्म "बाहुबली" के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली ने कहा है कि "बाहुबली 2" के बाद वो "बाहुबली 3" बनाने की योजना बना रहे हैं

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Srivastav

Oct 25, 2015

bahubali

bahubali

चेन्नई। इस साल की सबसे बड़ी फिल्म "बाहुबली" के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली ने कहा है कि "बाहुबली 2" के बाद वो "बाहुबली 3" बनाने की योजना बना रहे हैं, लेकिन यह फिल्मों के आम सीक्वल की तरह नहीं होगी।

राजामौली ने अपने टि्वटर पर लिखा, "फिल्म "बाहुबली 3" बननी है। लेकिन फिल्म के पहले दो भाग के लिए लिखी गई कहानी को तीसरे भाग के लिए जबर्दस्ती आगे नहीं खींचा जाएगा। यह कहानी दूसरे भाग के साथ ही समाप्त हो जाएगी।"

उन्होंने कहा कि "बाहुबली 3" इस तरह बनाई जाएगी, जिसका दर्शकों ने पहले कभी अनुभव नहीं लिया होगा। राजामौली से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "उनकी "बाहुबली" का प्रिक्वल बनाने की योजना है।"

राजामौली नवंबर मध्य या दिसंबर की शुरूआत में "बाहुबली 2" की शूटिंग दोबारा शुरू करेंगे। वह इसकी 40 फीसदी शूटिंग पूरी कर चुके हैं। इस फिल्म में राणा डग्गुबाती, प्रभाष, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, रमैया कृष्णन और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं।

मध्यप्रदेश की ताजा खबरें पढऩे के लिए लॉगइन करें mp.patrika.com
उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें पढऩे के लिए लॉगइन करें up.patrika.com

ये भी पढ़ें

image