
Film Director Prakash Koleri Death News
Film Director Prakash Koleri Death News: केरल के फिल्म निर्देशक प्रकाश कोलेरी (65) मंगलवार को वायनाड स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए।
उनकी पहली फिल्म 'मिजियिथलिल कन्नीरुमयी' 1987 में रिलीज हुई थी, जबकि उनकी आखिरी फिल्म 2013 में 'पट्टुपुष्ठकम' थी।
कोलेरी द्वारा निर्देशित फिल्मों में 'अवन आनंदपद्मनाभन', 'वरुम वराथिरिक्किला' हैं। इसके अलावा उन्होंने चार अन्य फिल्मों को भी डायरेक्ट किया। उन्होंने कई स्क्रिप्ट भी लिखीं।
वो वायनाड में अपने घर पर अकेले रहते थे। पिछले दो दिनों से उनका कुछ अता पता नहीं था। उनके रिश्तेदार जब उनके घर पहुंचे तो उन्हें मृत पाया।
डिस्क्लेमर: यह खबर आईएएनएस न्यूज़ फीड से सीधे पब्लिश हुई है. इसमें पत्रिका टीम ने किसी तरह की कोई एक्स्ट्रा एडिटिंग नहीं की है बशर्ते SEO. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
ये भी पढ़ें: Aditya Narayan Viral Video: “तेरी चड्डी नहीं उतारी ना तो मेरा नाम आदित्य नारायण नहीं” वाला वीडियो फिर हुआ वायरल
Updated on:
13 Feb 2024 09:40 pm
Published on:
13 Feb 2024 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
