
khesari lal new movie damru
भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की एक और फिल्म का टीजर आउट हो गया है। आपको बता दें कि उनकी आने फिल्म का नाम ‘डमरू’ है। इस फिल्म के टीजर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस फिल्म के टीजर ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है।
‘डमरू’ के टीजर को सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने सर्च किया, जिसे एक म्यूजिक कंपनी ने अपने चैनल पर रिलीज किया है। टीजर में भोजपुरी सिनेमा के वरसटाइल एक्टर अवधेश मिश्रा की दमदार आवाज में वाइस ओवर फिल्म के प्रति आकर्षण को बढ़ाता है। टीजर देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म सिनेमाघर में आने के बाद बाक्स आॅफिस पर अच्छा कलेक्शन करेगी। बताया जा रहा है कि खेसारीलाल की फिल्म ‘डमरू’ बाकी भोजपुरी फिल्मों से काफी अलग है।
‘डमरू’ टीजर को देख लोगों ने ये कहना शुरू कर दिया है कि ये फिल्म भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री को कई पायदान ऊंचा उठा सकती है। इसके साथ ही ये फिल्म लोगों के मुंह पर ताला भी लगाएगी जो ये कहते हैं कि भोजपुरी सिनेमा सिर्फ बोल्ड सीन के कारण ही चलती है। फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई तब ये फिल्म इतनी चर्चा में है।
भोजपुरी फिल्म के नाम नहीं है इंडियन मूवी और शोज की पॉपुलेरिटी को काउंट करने वाली एक जानी मानी वेबसाइट ने ‘डमरू’ को अपने लिस्ट में संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्? पद्मावत त से चौथे नंबर पर रखा। यानि टॉप 5 में है।
फिल्म को मिल रहे इस शानदार रिस्पांस के बाद निर्माता प्रदीप कुमार शर्मा और निर्देशक रजनीश मिश्रा ने खुशी जाहिर करते हुए सभी को धन्यवाद कहा। बाबा मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘डमरू’ के बारे में पीआरओ रंजन सिन्हा ने कहा कि सिनेमा से दूर हुए भोजपुरी दर्शकों की धारणा बदलने का काम करेगी ये फिल्म।
Updated on:
31 Jan 2018 10:01 am
Published on:
31 Jan 2018 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
