30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पद्मावत के जौहर की ये है असल कहानी…रोंगटे खड़े हो जाएगें आपके!

फिल्म पर जहां एक तरफ विवाद चल रहा है तो वही दूसरी तरफ फिल्म को जबर्दस्त रिस्पांस भी मिल रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jan 30, 2018

PADMAAVAT REAL STORY JAUHAR

PADMAAVAT REAL STORY JAUHAR

तमाम विवादों के बीच संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज हो चुकी है। फिल्म पर जहां एक तरफ विवाद चल रहा है तो वही दूसरी तरफ फिल्म को जबर्दस्त रिस्पांस भी मिल रहा है। फिल्म ने शुरुवाती 4 दिनों में ही तकरीबन 114 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई करने का सिलसिला अब भी ऐसे ही जारी है। माना जा रहा है कि फिल्म फरवरी के पहले हफ्ते तक बड़ी आसानी से 200 करोड़ क्लब में भी शामिल हो जाएगी।

फिल्म में दीपिका पादुकोण के अलावा रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य किरदार में है। तीनों की ही तिगड़ी ने फिल्म में जैसे एक्टिंग का ओवरडोज डाल दिया हो। हर कोई तीनों ही कलाकारों के एक्टिंग की तारीफ कर रहा है। जो दर्शक फिल्म देख कर आए है उन्हें फिल्म के काफी सारे सीन्स अच्छे लगे है। लेकिन बेस्ट सीन के बारे में पूछने पर सभी एक सुर में सिर्फ फिल्म के आखिरी सीन जौहर की बात करते है। बता दें की फिल्म में जब खिलजी, रानी पद्मावती को लेने आ रहा होता है तो पद्मावती दूसरी राजपूत औरतों के साथ अग्नि में समाधि ले लेती है। ये सीन दर्शको के लिए रोंगटे खड़े करने वाला है। इसी सीन के शूटिंग से जुड़ा एक खुलासा हुआ है।

दरअसल फिल्म के ही कलाकारों से पता चला है कि कुछ मिनटों के इस सीन को पूरा करने में करीब 1 हफ्ते का समय लगा था। इस सीन में दीपिका के साथ करीब 100 दूसरी औरतें भी थी जिन्हें करीब 70 सीढ़ियां उतरकर आना था, सबके चेहरे पर एक ही तरह के हाव भाव की जरुरुत थी। दीपिका ने भी खुद माना है कि इस सीन के लिए उन्होंने काफी तैयारी की थी। जिसके बाद इस सीन को बिना किसी टेक के सिर्फ एक बार में ही पूरा कर लिया गया है।


गौरतलब है कि फिल्म को लेकर कुछ राजपूत गुटों जैसे 'करणी सेना' ने आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि फिल्म की कहानी रानी 'पद्मावती' पर फिल्माई गई है। फिल्म में कुछ अंतरंग सीन्स पद्मावती का खिलजी के साथ भी फिल्माया गया है जो इतिहास के साथ एक खिलवाड़ है। इसके बाद विवाद बढ़ता गया,कुछ राज्यों में तो फिल्म बैन भी कर दी गई। पहले फिल्म को 1 दिसंबर को रिलीज होना था।लेकिन विवाद को बढ़ता देख फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीजिंग डेट को आगे खिसकाना ही सही समझा।