
शाहिद कपूर के इन दिनों खुशी का कोई ठिकाना नही हैं। उनकी फिल्म पद्मावत उनके करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन चुकी है। फिल्म ने शुरु के ही 4 दिनों में 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। अब शाहिद अपनी अगली फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' की शूटिंग में व्यस्त हो चले हैं।

बता दें कि इस फिल्म में शाहिद के साथ ही श्रध्दा कपूर भी नजर आएंगी। फिल्म से जुड़ी एक मीटिंग में शाहिद कपूर के ऑफिस में शिरकत करती हुई श्रध्दा कपूर स्पॉट हुई।

गौरतलब है कि शाहिद कपूर और श्रध्दा कपूर ने फिल्म हैदर में एक साथ काम किया था। हैदर सुपरहिट साबित हुई थी। उस फिल्म के बाद दोनों एक बार फिर एक साथ काम करने जा रहे हैं।