
पंजाबी सॅान्ग 'लैंबॉर्गिनी' पर बुजुर्ग जोड़े ने लगाए जोरदार ठुमके, बन गए सोशल मीडिया 'स्टार्स'
Viral Video: शादी पार्टियों में आजकल डांस करना या गाना गाना अपने आप में एक बड़ी अचीवमेंट होती है। हर शादी में आजकल कोरियोग्राफर्स को बुलाया जाता है, कई दिनों तक चाचाजी, मामीजी को डांस की प्रेक्टिस करवाई जाती है और अंत में वो दिन आता है जब सभी को अपना टैलेंट स्टेज पर दिखाना पड़ता है।
खैर, यह सभी चीजें आज मनोरंजन का एक अहम हिस्सा बन गई हैं। लेकिन इन सभी रिश्तेदारों में हमारे बड़े यानि नानी, दादी इन सभी चीजों से दूर रहते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा Video दिखाएंगे, जिसे देख आप यह कह सकते हैं की उम्र ज्यादा है तो क्या हुआ, दिल जवान होना चाहिए।
View this post on InstagramA post shared by Gitana Singh (@gitanasingh) on
View this post on InstagramA post shared by Gitana Singh (@gitanasingh) on
बता दें इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक 45-50 साल का कपल पंजाबी गाने 'Lamberghini' पर डांस करता नजर आ रहा है। यह डांस देख आप कह ही नहीं सकते की इनकी उम्र 40 पार है।
यह वीडियो उनकी बेटी गीताना ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। लोगों को यह वीडियो इतना पसंद आया की अब हर जगह इसे शेयर किया जा रहा है।
Published on:
30 Mar 2019 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
