
थलपति विजय फिल्म लियो
Thalapathy Vijay Film Leo: साउथ सुपरस्टार थलपति विजय अपनी अपकमिंग फिल्म 'लियो' को लेकर पिछले लंबे समय से चर्चा में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर फैंस के लिए लगातार इस फिल्म के अपडेट शेयर कर रहे हैं। लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 19 अक्टूबर दुनियाभर में रिलीज होने के लिए तैयार है।
करोड़ों का किया बिजनेस
इसी बीच फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, बताया जा रहा है कि फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही करोड़ों का बिजनेस कर लिया है। फिल्म को लेकर यूनाइटेड किंगडम यानी यूके में गजब का क्रेज देखने को मिला रहा है। 7 सितंबर से यूके में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू की गई है।
विदेशों में छाई थलापति की 'लियो'
महज 5 दिनों के अंदर फिल्म ने 1 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। वहीं इससे पहले विदेशों में विजय की किसी भी फिल्म की एडवांस बुकिंग नहीं हुई है। इस मल्टी स्टारर फिल्म में बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त भी नजर आएंगे। ‘लियो’ में थलपति विजय के अलावा तृषा, गौतम वासुदेव मेनन, मिसकीन, अर्जुन,प्रिया आनंद और किरन राठौड़ भी अहम भूमिकाओं में होंगे।
विजय ने लियोके लिए मोटी फीस की डिमांड की है
यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर है और लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा है। थलपति विजय ने इस फिल्म के लिए इतनी मोटी फीस की डिमांड की है कि प्रभास सहित शाहरुख खान, सलमान, अक्षय कुमार, रजनीकांत जैसे सभी बड़े स्टार पीछे रह गए हैं। अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म लियो से 200 करोड़ रुपए की फीस ली है।
Updated on:
12 Sept 2023 09:24 pm
Published on:
12 Sept 2023 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
