9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कुली’ में ऐसा होगा Rajinikanth का लुक, तस्वीर देख लोग बोले 1000 करोड़ रुपये पक्के

Rajinikanth Coolie: रजनीकांत की अपकमिंग मूवी है ‘कुली’, इसमें कैसा होगा उनका लुक, ये वायरल फोटो में रिवील हो गया।

2 min read
Google source verification
Lokesh Kanagaraj shares Rajinikanth Look from Coolie Photo Viral

Rajinikanth Look From Coolie: साउथ इंडियन स्टार रजनीकांत अपनी नई फिल्म की तैयारी में जुटे हैं। 'जेलर' और 'लाल सलाम' की सफलता के बाद अब अभिनेता फिल्म 'कुली' की शूटिंग में बिजी हो गए हैं।

अपनी इस नई मूवी के साथ वो फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे हैं। उनके फैंस को भी इस मूवी का इंतजार है। फिल्म में कैसा होगा रजनीकांत का लुक, ये रिवील हो गया है। फिल्म के डायरेक्टर लोकेश कनकराज ने खुद ही इस फोटो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: Salman Khan के साथ पहली बार फिल्म बनाएंगे सुपरस्टार रजनीकांत, फिल्म की अपडेट्स हो गई लीक

रजनीकांत का लुक कुली

उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा- ‘कुली का लुक टेस्ट’। ये तस्वीर आते ही वायरल हो गई है। लोग इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं। इसे देख लोग कह रहे हैं कि 1000 करोड़ रुपये पक्के। आप भी देखिए:

कुली में कमल हासन की बेटी और अभिनेत्री श्रुति हासन भी अहम किरदार में दिखेंगी। लोकेश और रजनीकांत का ये पहला कोलैबरेशन है। इसका टीजर पहले ही आ चुका है। मूवी को IMAX प्रारूप में शूट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें Coolie Teaser Release: ‘कुली’ बने रजनीकांत, 3 मिनट 16 सेकंड में दिखा एक्शन का जबरदस्त धमाका

रजनीकांत की अपकमिंग फिल्में

फिलहाल इस फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। कुली के अलावा रजनीकांत के पास के 'वेट्टैयन' भी है। इसमें वो अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रहे हैं। 'वेट्टैयन' मूवी 10 अटक्बूर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।