
Rajinikanth New Movie ‘Coolie’ Teaser Released
रजनीकांत की फिल्म 'कुली' का टाइटल टीजर रिलीज कर दिया गया है। ‘कुली’ से पहले मूवी का नाम 'थलाइवर 171' था लेकिन अब इस नाम को ही फाइनल कर दिया गया है।
फिल्ममेकर लोकेश कनगराज ने रजनीकांत के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म का टाइटल अनाउंस कर दिया। लोकेश ने सोमवार को ट्विटर पर फिल्म का 3 मिनट 16 सेकंड का टाइटल टीजर शेयर किया। इसका पहले टाइटल 'थलाइवर 171' था। अब इस मूवी का नाम 'कुली' है।
टीजर में ढेर सारे लोग एक फैक्ट्री में सोने की चेन से लेकर घड़ियों तक का काम करते दिखाई दे रहे हैं। उनमें से एक को फोन आता है कि एक आदमी ने सिक्योरिटी में सेंध लगाई है। इसके साथ ही वहां रजनीकांत की एंट्री होती है और वह धमाकेदार एक्शन के साथ उन गुंडों की पिटाई करते हैं। 3 मिनट और 16 सेकेंड के इस टीजर से ये बात पक्के तौर पर कही जा सकती है कि रजनीकांत सोने की तस्करी करने वाले खिलाफ लड़ाई लड़ते दिखाई दे सकते हैं।
देखें टीजर:
Updated on:
23 Apr 2024 06:07 pm
Published on:
23 Apr 2024 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
