नई दिल्लीPublished: Nov 15, 2021 05:16:34 pm
Satyam Singhai
मेगास्टार रजनीकांत को साउथ इंडिया में भगवान का दर्जा मिला हैं। दक्षिण भारत में तो इनके कई मंदिर भी बने हुए हैं और बॉलीवुड में भी ये बहुत फेमस हैं। लेकिन बहुत ही कम लोग इस बात से रूबरू हैं कि रजनीकांत फिल्मों में आने से पहले एक बस कंडक्टर थे। जब ये बस में टिकट काट रहे थे, तो इनकी स्टाइल से प्रभावित होकर एक डायरेक्टर ने इन्हें फिल्मों में मौका दिया था। रजनीकांत के बारे में ऐसे कई किस्से मशहूर हैं। आइए जानते उनसे जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा।