23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हैं साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की बेटी, मात्र 10 साल की उम्र में ये काम कर बटोर रहीं पॅापुलेरिटी

हाल ही महेश बाबू ( Mahesh Babu ) ने अपनी बिटिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया जो काफी वायरल हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 30, 2023

pjimage_68_7.jpg

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) का आज पूरा देश दीवाना है। 47 की उम्र में भी वह काफी हॅाट दिखते हैं। उनको देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह दो बच्चों के बाप हैं। वह 10 साल की बेटी सितारा के पिता हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि उनकी बेटी पॅापुलेरिटी के मामले में उनसे भी एक कदम आगे हैं। सितारा साउथ के स्टार किड की लिस्ट में नंबर 1 पर हैं। हाल ही महेश ने अपनी बिटिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया जो काफी वायरल हो रहा है।

सितारा के इस वीडियो में वह तेलुगू गाने पर ठुमकती नजर आ रही हैं। इसके कैप्शन में महेश ने लिखा,'तुम्हारी आँखों में जो यह शरारत है वो मुझे तुम्हारे नाचने की छोटी-छोटी खुशियों को प्रदर्शित करने के लिए मजबूर करती है।'

बता दें सितारा का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। महेश अक्सर अपनी बच्ची के वीडियोज शेयर करते रहते हैं। इतनी सी उम्र में महेश बाबू की बेटी की काफी तगड़ी फैन फोलोइंग है। वह भी अब सोशल मीडिया सेलेब्रिटी बन चुकी हैं। बता दें उन्होंने 9 साल की उम्र में पिता की फिल्म SarkaruVaariPaata के एक गाने में डांस किया था।

बड़ी खबरें

View All

टॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग