6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलने पहुचें साउथ के सुपरस्टार्स, जानिए क्या थी वजह

टॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े सितारे एक साथ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से मिलने पहुंचे। इतने सारे बड़े सितारों को एक साथ देख सभी फैंस चौंक रहे हैं, कि आखिर ऐसा ये सब मिलकर क्या करने वाले हैं?

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Feb 11, 2022

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलने पहुचें साउथ के सुपरस्टार्स, जानिए क्या थी वजह

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलने पहुचें साउथ के सुपरस्टार्स, जानिए क्या थी वजह

पिछले महीने चिरंजीवी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे, तो उस समय ये अफवाह फैलने लगी थी कि वो राजनीति में शामिल होने वाले हैं, मगर एक बार फिर से राज्या के सीएम से मिलने एक साथ कई सितारें पहुंचे। इन सितारों में महेश बाबू, प्रभास, एस एस राजामौली सहित और भी कई नामचीन हस्तियां शामिल थीं।

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और प्रभास आज एक साथ स्पॉट हुए। तेलुगु फिल्मों के ये दो सुपरस्टार एक साथ प्राइवेट जेट में बैठकर विजयवाड़ा के लिए निकले हैं। इन दोनों सितारों के अलावा निर्देशक एसएस राजामौली और मेगा स्टार चिरंजीवी भी साथ थे। ये सितारे विजयवाड़ा में आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से मिलने पहुंचे थे। इन सितारों की एयरपोर्ट की ये तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।


दरअसल, टॉलीवुड की ये बड़ी हस्तियां सीएम ईएस जगन मोहन रेड्डी के पास फिल्म टिकट की कीमत के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए पहुंचे थे। ये सभी मेगास्चार चिरंजीवी के नेतृत्व में सीएम से मुलाकात करने पहुंचे, सीएम और साउथ स्टार्स के बीच हुई मीटिंग की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। मीटिंग में इन स्टार्स के ग्रुप ने सीएम के साथ मूवी टिकटों की कीमतें और सिनेमा से संबंधित और भी कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मिले।

टॉलीवुड के ही एक जाने-माने डायरेक्टर उन्नी राजेंद्रन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आंध्रप्रदेश के सीएम के साथ हुई मुलाकात की कुछ फोटोज शेयर की, जिसमें चिरंजीवी, प्रभास, महेश बाबू, राजामौली और कोराताला शिव विजय वाईएस जगन मोहन रेड्डी के साथ नजर आ रहे हैं। सभी स्टार्स एक चार्टर्ड प्लेन से विजयवाड़ा सीएम से मिलने पहुंचे थे।

आपको बता दें कि इससे पहले भी चिरंजीवी सीएम के साथ मुलाकात कर चुके हैं जब उन्हें लेकर कयास लगाए गए थे कि वे राजनीति में फिर से शामिल होने जा रहे हैं। मगर अब इन सितारों की हुई मुलाकात से तो ये साफ हो गया है कि उस वक्त भी चिरंजीवी राज्य में सिनेमा टिकटों के प्राइज के विवाद पर चर्चा के लिए अमरावती में मुख्यमंत्री से मिले थे। इन सब बड़ी हस्तियों की सीएम के साथ बैठक के पीछे का मकसद आंध्र प्रदेश में सिनेमा टिकट की कम कीमतों पर बातचीत करना है। मुख्यमंत्री के साथ हुई टॉलीवुड मेकर्स को सकारात्मक फैसला आने की उम्मीद है।