26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म इंडस्ट्री को झटका, मशहूर फिल्ममेकर केजी जॉर्ज का निधन

Malayalam filmmaker KG George dies: केजी जॉर्ज बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे। रविवार को उनका निधन हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
jorgr.jpg

मलयालम फिल्म निर्माता केजी जॉर्ज

Malayalam filmmaker KG George dies: जानेमाने मलयालम फिल्ममेकर केजी जॉर्ज का निधन हो गया है। केजी 77 साल के थे। रविवार को केरल के कक्कनाड में अपने घर पर उन्होंने आखिरी सांस ली। जॉर्ड को कुछ समय पहले स्ट्रोक आया था। जिसके बाद उनका इलाज चल रहा था। रविवार को उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्होंने दम तोड़ दिया। जॉर्ज के परिवार में उनके पीछे पत्नी सेल्मा जॉर्ज हैं।

जॉर्ड ने मलयाली इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं। उनकी यादगार फिल्मों में स्वप्नदानम, ओलकाटल, कोलांगल, मेला, इराकल, यवनिका, एडमिन्टे वारियेलु, कथक्कू पिनिल, मैटोरल, पंचवडी पालम और ई कन्नी कूडी शामिल हैं। जॉर्ज को यवनिका, स्वप्नदानम, एडमिन्टे वारियेलु और इराकल के लिए केरल स्टेट फिल्म अवार्ड मिला। मलयालम सिनेमा में उनके योगदान के लिए साल 2016 में उन्हें जेसी डैनियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें: विवेक अग्निहोत्री की 'वैक्सीन वार' को फ्लॉप करने की साजिश? बोले- जमकर पैसे बांटे जा रहे