
,,
नई दिल्ली। रविवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल जीतने के बाद क्रिकेटर मनीष पांडे(Manish Pandey ) ने अगले ही दिन यानी सोमवार को शादी कर ली। मनीष (Manish Pandey ) ने सोमवार को मुंबई में आश्रिता शेट्टी(Ashrita Shetty) के साथ सात फेरे लिए ।
दोनों कई साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। टूर्नामेंट जीतने के बाद जब मनीष पांडे से पूछा गया कि उनका अगला मिशन क्या है, इस पर उन्होंने हंसकर जवाब दिया कि कल वह शादी करने जा रहे हैं।
मनीष पांडे के बारे में तो पूरा देश जानता है लेकिन उनकी पत्नी के बारे में कम ही लोग जानते हैं। आपको बता दें अश्रिता शेट्टी फिल्म इंड्रस्ट्री में आती हैं। वह साउथ फिल्मों(south film industry) की हिट हीरोइनों में से एक हैं।
साल 2010 में अश्रिता ने एक ब्यूटी काॅन्टेस्ट में हिस्सा लिया और खिताब भी जीता। इसके बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर आने लगे थे। आश्रिता ने अपने करियर की शुरूआत साल 2012 में आई फिल्म 'तेलिकेडा बोल्ली'(tanikella belly) से किया था।
Published on:
02 Dec 2019 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
