
Mohanlal L2 Empuraan Latest Update
Mohanlal Movie L2 Empuraan: मोहनलाल की फिल्म 'L2: एंपुरान' पर विवाद गहराता जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की शिकायत के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म के 17 सीन में बदलाव का निर्देश जारी किया है। संगठन का आरोप है कि कुछ दृश्यों में धार्मिक और राजनीतिक संगठनों को गलत तरीके से दिखाया गया है, जिससे उनकी छवि धूमिल हो सकती है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की शिकायत के बाद, सेंसर बोर्ड ने फिल्म 'L2: एंपुरान' के दृश्यों की समीक्षा की और निर्देश दिया कि संवेदनशील कंटेंट को संशोधित किया जाए।
सूत्रों के अनुसार, फिल्म में कुछ डायलॉग और दृश्य आपत्तिजनक माने गए हैं। जैसे कि फिल्म के विलेन का नाम बजरंगी। महिलाओं के खिलाफ होते अत्याचार को दिखाने वाले सीन। गुजरात दंगों के सीन। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के जिक्र वाले डायलॉग्स को म्यूट करने का आदेश।
फिल्म के निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन और प्रोड्यूसर गोकुलम गोपालम ने इस मुद्दे पर कहा कि अगर फिल्म से किसी की भावनाएं आहत होती हैं, तो उन्हें बदलाव करने में कोई आपत्ति नहीं है। बोर्ड ने निर्देशों के अनुसार ये बदलाव सोमवार तक पूरे कर दिए जाएंगे
मोहनलाल के फैंस इस विवाद से नाराज हैं और सोशल मीडिया पर फिल्म का समर्थन कर रहे हैं। उनका कहना है कि 'L2: एंपुरान' एक फिक्शनल थ्रिलर है और इसे राजनीतिक नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए।
वहीं दूसरा पक्ष मोहनलाल की जमकर आलोचना कर रही है। उनका कहना है कि वो इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक पर हैं, इसके बावजूद उन्होंने ऐसी फिल्म में बतौर लीड एक्टर काम किया है जो, एंटी हिंदू पॉलिटिकल एजेंडा वाली है।
Updated on:
30 Mar 2025 05:24 pm
Published on:
30 Mar 2025 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
