23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इनकम टैक्स ऑफिसर बने रवि तेजा, बॉलीवुड के बाद अब साउथ में भी डलेगी ‘रेड’

Raid Movie Remake: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की सुपरहिट मूवी ‘रेड’ (Raid) का साउथ इंडियन सिनेमा रीमेक बनने जा रहा है। इसमें सुपरस्टार रवि तेजा (Ravi Teja) मुख्य भूमिका निभाएंगे, इसका लेटेस्ट पोस्टर आ गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
mr_bachchan_new_poster_.jpg

Raid Movie Remake: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की सुपरहिट मूवी ‘रेड’ (Raid) का साउथ इंडियन सिनेमा रीमेक बनने जा रहा है। इसमें सुपरस्टार रवि तेजा (Ravi Teja) मुख्य भूमिका निभाएंगे, इसका लेटेस्ट पोस्टर आज वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) के अवसर पर रिलीज किया गया है।
2018 में आई फिल्म ‘रेड’ में अजय देवगन ने एक इनकम टैक्स ऑफिसर का रोल प्ले किया था। अब यही रोल तेलगु सिनेमा में ‘ईगल’ (Eagle) स्टार रवि तेजा निभाते दिखाई देंगे। फिल्म का नाम होगा 'मिस्टर बच्चन' (Mr Bachchan). इसका नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें रवि तेजा की को-स्टार भी हैं।
रवि तेजा ने शेयर किया मिस्टर बच्चन का नया पोस्टर

इस पोस्टर में वो एक कुर्सी पर बैठे एक्ट्रेस भाग्यश्री बोरसे (Bhagyashri Borse) के साथ दिख रहे हैं। रवि तेजा ने एक्स यानी ट्विटर पर इसका पोस्टर वैलेंटाइन डे की शुभकामनाओं के साथ शेयर किया है। फैंस इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: केरल फिल्म निर्देशक प्रकाश कोलेरी का उनके घर में मिला शव
हरीश शंकर ने किया है डायरेक्ट
इस मूवी को हरीश शंकर ने डायरेक्ट किया है। इसकी टैगलाइन है ‘नाम तो सुना होगा’। इसे पीपल मीडिया फैक्ट्री और पैनोरमा स्टूडियो (People Media Factory And Panorama Studios) ने प्रोड्यूस किया है। इसका म्यूजिक फेमस म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज प्रोड्यूस कर रही है।