
MT Vasudevan Nair Death
MT Vasudevan Nair Passed Away: मनोरंजन जगत से फैंस के लिए दुखद खबर आई है। फेमस डायरेक्टर और राइटर रहे, एमटी वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उनके जाने से फैंस को भी गहरा सदमा लगा है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है। एमटी वासुदेवन नायर का निधन बीते दिन यानी 25 दिसंबर को हुआ था। उन्होंने 91 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। अब सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। उनके फैंस का कहना है कि वह एक महान डायरेक्टर और राइटर थे, उनका जाना इंडस्ट्री के लिए काफी बड़ी क्षति है।
एमटी वासुदेवन नायर मलयालम साहित्यकार, फिल्मकार थे। पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्हें 15 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ा था जिस वजह से उनकी सेहत खराब हो गई थी। उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। ऐसे में डायरेक्टर को कोझिकोड के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान ही उन्होंने, 25 दिसंबर तो रात 10 बजे अंतिम सांस ली। बता दें, उनके फैंस उन्हें एम टी के नाम से भी जानते थे।
अस्पताल के सूत्रों ने पीटीआई से एम टी की मौत की खबर दी। उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी हालत खराब हो गई थी, लाख कोशिश के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। बता दें, एम टी ने अपने करियर में 7 फिल्मों को डायरेक्ट किया और लगभग 54 फिल्मों की कहानी लिखी है। ऐसे में सीएमओ के मुताबिक, केरल सरकार ने मलयालम लेखक एमटी वासुदेवन नायर के निधन पर 26 और 27 दिसंबर को आधिकारिक शोक की घोषणा की है। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सम्मान के तौर पर 26 दिसंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक सहित सभी सरकारी कार्यक्रमों को स्थगित करने का निर्देश दिया है।
Updated on:
26 Dec 2024 10:14 am
Published on:
26 Dec 2024 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
