30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MT Vasudevan Nair Death: फेमस डायरेक्टर राइटर का निधन, 2 दिन के राजकीय शोक की घोषणा

MT Vasudevan Nair Death: फिल्म इंडस्ट्री से बड़ी खबर आ रही है। पद्म भूषण अवॉर्ड से सम्मानित डायरेक्टर राइटर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।

2 min read
Google source verification
MT Vasudevan Nair Death

MT Vasudevan Nair Death

MT Vasudevan Nair Passed Away: मनोरंजन जगत से फैंस के लिए दुखद खबर आई है। फेमस डायरेक्टर और राइटर रहे, एमटी वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उनके जाने से फैंस को भी गहरा सदमा लगा है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है। एमटी वासुदेवन नायर का निधन बीते दिन यानी 25 दिसंबर को हुआ था। उन्होंने 91 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। अब सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। उनके फैंस का कहना है कि वह एक महान डायरेक्टर और राइटर थे, उनका जाना इंडस्ट्री के लिए काफी बड़ी क्षति है।

डायरेक्टर और राइटर एमटी वासुदेवन नायर का निधन (MT Vasudevan Nair Death)

एमटी वासुदेवन नायर मलयालम साहित्यकार, फिल्मकार थे। पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्हें 15 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ा था जिस वजह से उनकी सेहत खराब हो गई थी। उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। ऐसे में डायरेक्टर को कोझिकोड के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान ही उन्होंने, 25 दिसंबर तो रात 10 बजे अंतिम सांस ली। बता दें, उनके फैंस उन्हें एम टी के नाम से भी जानते थे।

यह भी पढ़ें: हिना खान ने कैंसर स्टेज 3 के बीच लिखा रुला देने वाला पोस्ट! बोलीं- कृपया 2025…

एमटी वासुदेवन नायर को कुछ समय पहले पड़ा था दिल का दौरा

अस्पताल के सूत्रों ने पीटीआई से एम टी की मौत की खबर दी। उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी हालत खराब हो गई थी, लाख कोशिश के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। बता दें, एम टी ने अपने करियर में 7 फिल्मों को डायरेक्ट किया और लगभग 54 फिल्मों की कहानी लिखी है। ऐसे में सीएमओ के मुताबिक, केरल सरकार ने मलयालम लेखक एमटी वासुदेवन नायर के निधन पर 26 और 27 दिसंबर को आधिकारिक शोक की घोषणा की है। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सम्मान के तौर पर 26 दिसंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक सहित सभी सरकारी कार्यक्रमों को स्थगित करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें: Housefull 5: अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ की रिलीज डेट आई सामने, फैंस बोले- 2025 बनेगा ब्लॉकबस्टर…