Nayanthara-Vignesh Shivan के सरोगेसी नियमों पर तमिलनाडु सरकार ने कही ये बात! जानें कानून तोड़ा या नहीं?
नई दिल्लीPublished: Oct 27, 2022 03:15:48 pm
शादी के 4 महिने बाद ही पैरेंट्स बनने वाले नयनतारा (Nayanthara) और विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) पर सरोगेसी से बच्चों को लेकर काफी विवाद मचा हुआ है। वहीं हाल में इस पूरे मामले पर तमिलनाडु सरकार का भी बयान जारी हो चुका है।


Nayanthara-Vignesh Shivan के सरोगेसी नियमों पर तमिलनाडु सरकार ने कही ये बात
साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) और साउथ निर्देशक विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) इसी साल 9 जून को शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के 4 महिने बाद ही दोनों पैरेंट्स भी बन गए। दोनों सरोगेसी के जरिए दो जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने। वहीं इस खबर के सामने आने के बाद दोनों को काफी विरोध का भी सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं दोनों के माता-पिता बनने पर जांच तक बैठाई गई थी, जिसके बाद अब इस पूरे मामले पर दोनों के लिए राहत भी खबर सामने आ रही है। दरअसल, इस मामले पर तमिलनाडु सरकार ने अपनी कन्फर्मेशन जारी करते हुए कहा है कि 'दोनों ने कोई नियम नहीं तोड़े हैं'। इस बयान को राज्य सरकार टीम की ओर से जारी किया गया है।