scriptKaran Mehra Want wife Nisha Rawal live streaming with Divorce case | Karan Mehra ने खुद की Johnny Depp से बराबरी, पत्नी Nisha Rawal संग लाइव स्ट्रीमिंग चाहते हैं डिवोर्स केस! | Patrika News

Karan Mehra ने खुद की Johnny Depp से बराबरी, पत्नी Nisha Rawal संग लाइव स्ट्रीमिंग चाहते हैं डिवोर्स केस!

locationनई दिल्लीPublished: Oct 27, 2022 01:31:21 pm

Submitted by:

Vandana Saini

करण मेहरा (Karan Mehra) और उनकी पत्नी निशा रावल (Nisha Rawal) इन दिनों अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच करण ने हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप (Johnny Depp) से अपनी बराबरी करते हुए कहा कि वो भी अपने डिवार्स की लाइव स्ट्रीम चाहते हैं।

करण मेहरा तलाक के साथ लाइव स्ट्रीमिंग चाहते
करण मेहरा तलाक के साथ लाइव स्ट्रीमिंग चाहते
आप सभी को हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप (Johnny Depp) और उनकी एक्स-वाइफ एंबर हर्ड (Amber Heard) के डिवोर्स केस की लाइव स्ट्रीमिंग तो याद ही होगी, जिस पर सभी की नजरें बनी रहती थीं। हर कोई उनके केस से जुड़ी छोटी-छोटी बारिकयों के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहा करता था और आखिर में इस केस में जॉनी डेप की जीत हुई थी। इसी बीच भारतीय टीवी एक्टर करण मेहरा (Karan Mehra) का भी एक ऐसा ही बयान सामने आया है। करण मेहरा और उनकी एक्स-वाइफ निशा रावल (Nisha Rawal) काफी समय से अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इन दिनों दोनों अपने डिवार्स केस को लेकर खबरें बटोर रहे हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.