18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nayanthara ने तलाक की खबरों के बीच शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, बोलीं- मैं अब…

Nayantara divorce: फिल्म 'जवान' की एक्ट्रेस नयनतारा और उनके पति विग्नेश जल्द तलाक लेने जा रहे हैं इन खबरों के बीच नयनतारा ने कुछ अजीब पोस्ट शेयर किया है।

2 min read
Google source verification
nayanthara_cryptic_post_amid_divorce_rumors_husband_vignesh_shivan_said_i_am_lost.jpg

एक्ट्रेस नयनतारा और पति विग्नेश लेने वाले हैं तलाक?

Nayantara divorce News: साउथ की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा को लेकर बड़ी खबर आई है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक अजीब पोस्य किया है जो उनके फैंस को समझ नहीं आ रहा है। हाल ही में खबरें है कि नयनतारा और उनके पति निर्माता विग्नेश शिवन दोनों तलाक लेने वाले हैं। अब इन खबरों के बीच एक्ट्रेस ने एक अजीब सा ना समझने वाला पोस्ट शेयर किया है।


बता दें, नयनतारा और विग्नेश साउथ के पावर कपल कहे जाते हैं दोनों के 2 छोटे बच्चे हैं और 2 साल पहले ही कपल की शादी हुई थी, अब अलग होने की खबरों के बीच एक्ट्रेस के इस इमोशनल पोस्ट से फैंस काफी परेशान हो गए हैं। नयनतारा ने रहस्यमयी पोस्ट शेयर की इसमें उन्होंने लिखा, 'आई एएम लॉस्ट' मैं खो गई हूं। इस पोस्ट के बाद एक्ट्रेस के फैंस के बीच खलबली मच गई है।

यह भी पढ़ें: ठंड से अकड़े, कंबल में छीपे, सेलेब्स की हालत खस्ता, अनंत-राधिका पार्टी का Inside वीडियो

अब दोनों कपल के बीच सब ठीक है या नहीं ये अभी साफ नहीं हुआ है पर तलाक के खबरों से दोनों के फैंस काफी उदास हैं पर बता दें, अभी तलाक की खबरों की पुष्टि न नयनतारा ने की है और न ही उनके पति विग्नेश ने की है। कुछ दिनों पहले ये भी खबर सामने आई थी कि दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है, लेकिन बाद में ये खबर झूठी पाई गई। दोनों एक दूसरे को आज भी फॉलो करते हैं।