22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब ऑनस्क्रीन रोमांस नहीं करेंगी नयनतारा? फिल्मों से भी ब्रेक ले सकती हैं अदाकारा!

साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस नयनतारा और विग्नेश शिवन ने अभी हाल में 9 जून को तमिलनाडु के महाबलीपुरम में शादी की। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दोनों की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरीं। नयनतारा अपनी शादीशुदा लाइफ को एंजॉय कर रही हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jun 13, 2022

nayanthara wont do intimate scenes after marriage

nayanthara wont do intimate scenes after marriage

नयनतारा साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस हैं, लेकिन अब आपको एक्ट्रेस इंटीमेट सीन्स करती नहीं दिखेंगी। जी हां खबरों के मुताबिक, नयनतारा अब फिल्मों में इंटीमेट सीन्स से दूरी बनाएंगी। नयनतारा ने ऑनस्क्रीन अपने मेल को-एक्टर्स संग रोमांटिक सीन्स ना करने का फैसला लिया है।

बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक नयनतारा अब ऑनस्क्रीन रोमांस करती नजर नहीं आएंगीं। वहीं खबर ये भी है कि नयनतारा अपनी शादीशुजा जिंदगी को एन्जॉय करने के लिए और पति के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले सकती हैं। इसके बाद वो जब फिल्मों में लौटेंगी तो इंटीमेट सीन्स न करने की शर्त पर लौटेंगी। हालांकि अभी तक नयनतारा की तरफ से इस मुद्दे पर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है।

आपको बता दें कि नयनतारा जल्द ही फिल्म जवान में किंग खान संग नजर आएंगी। वहीं शादी के बाद नयनतारा -विग्नेश शादी के बाद पहले साउथ की कुछ जगह घूमने वाले है। ये दोनों नयनतारा के होम टाउन भी जाने वाले हैं। बॉलीवुड लाइफ के सोर्स के मुताबिक नयनतारा -विग्नेश शादी के बाद रिसेप्शन करने वाले हैं। ये चेन्नई की प्राइम लोकेशन पर होने वाली है। नयनतारा -विग्नेश शादी के बाद रिसेप्शन करने वाले है। इसमें कमल हासन और थलपति विजय जैसे स्टार्स आ सकते हैं।


वहीं विग्नेश की फिल्म 'कथुवाकुला रेंडुकधल' 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इसमें विजय सेतुपति, नयनतारा और सामंथा लीड रोल मे नजर आ रही हैं। फिल्म का जॉनर रोमांटिक ड्रामा है। शादी से पहले ये सितारे करीब 6 साल तक रिश्ते में रहे। दोनों ने कई साल लिव इन रिलेशनशिप में भी गुजारे।