
1000+ Babies OTT release
1000+ Babies OTT release: नीना गुप्ता की नई विब सीरीज आ रही है जिसका नाम है '1000 बेबीज'। इस सीरीज का टीजर रिलीज हो गया है। ये सीरीज मलयालम की है जिसकी कहानी काफी जरावनी और सस्पेंस से भरी हुई है। '1000 बेबीज' का टीजर काफी तगड़ा है जिसमें नीना गुप्ता के साथ बाकी के स्टार्स की एक्टिंग जबरदस्त है। आइए बताते हैं '1000 बेबीज' सीरीज की कास्ट, कहानी और रिलीज डेट के बारे में।
'1000 बेबीज' में नीना गुप्ता और रहमान नजर आएगें। ये एक थ्रिलर वेब सीरीज है जहां ताबड़तोड़ रोचक मोड़ देखने को मिलेंगे। जैसा कि प्रोजेक्ट का टाइटल है वैसा ही इसका टीजर भी है मेकर्स ने '1000 बेबीज' का टीजर लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज का टीजर काफी डरावना है। इसमें नीना गुप्ता की भी ऐसी एक्टिंग देखने को मिली है जो पहले कभी पर्दे पर नहीं देखी गई। '1000 बेबीज' का टीजर सुनसान जंगल से शुरू होता है। जहां एक अस्पताल है और तड़पती गर्भवती महिलाएं। यहां एक नर्स के हाव-भाव कुछ गड़बड़ी का इशारा करते हैं। फिर जंगल के बीचों बीच नीना गुप्ता के किरदार की एंट्री होती है। एक्ट्रेस एकदम खूंखार लुक में नजर आती हैं। वह कहती हैं कि मेरे कानों में बच्चों के तड़पने और बिलखने की आवाज आ रही है, फिर रहमान की एंट्री होती है। बैकग्राउंड म्यूजिक इससे थ्रिल को और बढ़ाने का काम करता है।
रहमान, नीना गुप्ता, संजू शिवराम, अश्विन कुमार, आदिल इब्राहिम, शाजू श्रीधर, इरशाद अली, जॉय मैथ्यू, वीकेपी, मनु एम लाल, शालू रहीम, सिराजुद्दीन नज़र, डेन डेविस, राधिका राधाकृष्णन, विविया शांत, नाज़लिन, दिलीप मेनन, धनेश आनंद, श्रीकांत मुरली और श्रीकांत बालचंद्रन समेत कई स्टार्स इस सीरीज में नजर आएंगे। इसका डायरेक्शन नजीम कोया ने किया है। जबकि म्यूजिक शंकर शर्मा का है। ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ये सीरीज रिलीज होगी। इस सीरीज के मेकर्स ने अभी रिलीज डेट शेयर नहीं की है।
नीना गुप्ता पिछले दिनों 'पंचायत 3' को लेकर सुर्खियों में छाई थी। नीना गुप्ता 80 के दशक से हिंदी सिनेमा का हिस्सा बनी हुई हैं। उन्होंने 1982 में रिलीज हुई 'गांधी' से डेब्यू किया था और 65 साल की उम्र में भी लगातार एक्टिव हैं। 2018 में 'बधाई हो' के साथ नीना गुप्ता ने इंडस्ट्री में अपनी दूसरी पारी शुरू की और लगातार हिट पर हिट का हिस्सा बनी हुई हैं।
Published on:
24 Aug 2024 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
