3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पवन कल्याण ने Bollywood को दिखाया नीचा, बोले- सिर्फ पैसे कमाने की होड़ में खो दी पहचान

पवन कल्याण ने हिंदी सिनेमा पर तंज कसते हुए बताया कि बॉलीवुड, साउथ इंडस्ट्री से इतना पीछे क्यों रह गया।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Jun 24, 2025

Tollywood Vs Bollywood

बॉलीवुड पर बरसे पवन कल्याण... साउथ सिनेमा की तारीफ (फोटो सोर्स: पवन कल्याण इंस्टाग्राम)

Pawan Kalyan: टॉलीवुड सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने बॉलीवुड (Bollywood) पर तीखा हमला बोला है। हाल ही में उन्होंने हिंदी सिनेमा पर तंज कसते हुए कहा कि आजकल हिंदी फिल्में भारतीय संस्कृति से दूर होती जा रही हैं। वहीं साउथ सिनेमा अब भी अपनी परंपराओं और संस्कारों को संभाल कर आगे बढ़ रही है।

पवन कल्याण का तंज

साउथ स्टार (Pawan Kalyan) ने ‘ऑर्गनाइजर वीकली’ को दिए इंटरव्यू में कहा कि मुनाफे की दौड़ में हिंदी सिनेमा (Bollywood) ने पहचान खो दी है। कुछ फिल्में भारतीय संस्कृति को जरूर दिखाती हैं, लेकिन कई बार उसका मजाक बना दिया जाता है। आमिर खान की दंगल जैसी फिल्म अब बनना बिल्कुल बंद हो चुकी है। सिनेमा में ऐसी सामाजिक फिल्मों की जरूरत है।

उनका मानना है कि हिंदी सिनेमा में अब सिर्फ बिजनेस बचा है, कला नहीं! सिनेमा सिर्फ कमाई का जरिया नहीं होना चाहिए, बल्कि उसमें देश की संस्कृति और मूल्यों की झलक भी दिखनी चाहिए।

साउथ इंडस्ट्री की तारीफ

साउथ इंडस्ट्री की तारीफ करते हुए पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने कहा कि तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में आज भी हमारी संस्कृति और परंपराएं साफ दिखाई देती हैं। ये फिल्में हमारे समाज से जुड़ी हुई हैं।

फिल्में समाज के लिए आइना है इसलिए लोगों को आपसे में जोड़ने और उन्हें समझाने के लिए धरातल से जुड़ी हुई फिल्में बननी चाहिए।

बता दें पवन कल्याण जल्द ही अपनी नई फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' में नजर आएंगे, जो 24 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके साथ ही वे अपनी आने वाली दूसरी फिल्मों की शूटिंग भी तेजी से पूरी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अनकट सीन्स के साथ दोबारा रिलीज होगी ‘शोले’, मेकर्स ने जोड़े कई Deleted सीन्स, फिल्म का बदलेगा Climax