23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पवन कल्याण का 7 वर्षीय बेटा आग में झुलसा, दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने

सिंगापुर स्कूल हादसे में पवन कल्याण का 7 वर्षीय बेटा बेटा शंकर गंभीर रूप से घायल हो गया है। आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Apr 08, 2025

Pawan Kalyan Son Burnt In Fire

Pawan Kalyan Son Burnt In Fire

Pawan Kalyan Son Burnt: साउथ सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के परिवार से जुड़ी एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जी हां अभिनेता के छोटे बेटे मार्क शंकर सिंगापुर में हादसे का शिकार हो गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 7 वर्षीय मार्क शंकर सिंगापुर के स्कूल में पढ़ाई करता है जहां आग लगने से वो गंभीर रूप से झुलस गया है। घटना के तुरंत बाद उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पवन कल्याण की पार्टी जन सेना के अनुसार, इस घटना में सात वर्षीय शंकर के हाथ और पैर झुलस गए हैं। उसे धुएं के कारण भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

सिंगापुर के लिए रवाना होंगे पवन कल्याण

अल्लूरी सीतारामराजू जिले के दौरे पर गए अभिनेता-राजनेता पवन कल्याण को यह खबर मिली। वे जिले के अपने दौरे को बीच में छोड़कर सिंगापुर के लिए रवाना होंगे। जन सेना के अनुसार, पार्टी नेताओं ने उन्हें सिंगापुर रवाना होने का सुझाव दिया। हालांकि, पवन कल्याण ने नेताओं से कहा कि उन्होंने सोमवार को आदिवासियों से वादा किया था कि वे अराकू के पास कुरीडी गांव का दौरा करेंगे और उनकी समस्याओं के बारे में जानेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि विकास कार्यक्रमों के उद्घाटन की व्यवस्था कर दी गई है, इसलिए वे सिंगापुर रवाना होने से पहले यह काम कर लेंगे।

जन सेना के नेताओं ने बताया कि आदिवासी क्षेत्र का दौरा पूरा करने के बाद पवन कल्याण विशाखापत्तनम पहुंचेंगे और सिंगापुर के लिए रवाना होंगे।

क्या है पूरा मामला; देखे वीडियो

इस हादसे में पवन कल्याण के छोटे बेटे समेत 19 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। भयावह आग आज मंगलवार सुबह 9:45 पर लगी थी, जिस पर काबू पाने में तकरीबन 30 मिनट का समय लगा। स्थानीय पुलिस के मुताबिक इस हादसे में 80 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। फ़िलहाल पुलिस आग लगने का कारण पता करने में जुटी है।
आप भी देखें धुएं के गुब्बार वाला वायरल वीडियो-

पवन कल्याण की तीसरी पत्नी अन्ना लेझनेवा के बेटे हैं शंकर

शंकर का जन्म पवन कल्याण की तीसरी पत्नी अन्ना लेझनेवा से 2017 में हुआ था। वह अभिनेता के चार बच्चों में सबसे छोटे हैं। पवन कल्याण की एक बेटी पोलेना और एक बेटा मार्क शंकर है, जो अन्ना लेझनेवा से हैं। अन्ना लेझनेवा रूसी नागरिक हैं, जिनसे कल्याण ने साल 2013 में शादी की थी।

अभिनेता-राजनेता की दूसरी पत्नी रेणु देसाई से एक बेटा अकीरा और एक बेटी आध्वा है, जिनसे उन्होंने 2012 में तलाक ले लिया था।

इस बीच, राज्य के शिक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री नारा लोकेश ने कहा कि वह सिंगापुर के एक स्कूल में आग लगने की घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हैं, जिसमें पवन कल्याण के बेटे शंकर झुलस गए हैं। लोकेश ने 'एक्स' पर पोस्ट शेयर कर लिखा, "उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इस कठिन समय में परिवार को शक्ति मिले और उनके लिए प्रार्थनाएं।"

बड़ी खबरें

View All

टॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग