
pawan singh
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह एक पॉपुलर सिंगर भी हैं। फिलहाल वे अपनी आगामी फिल्म ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। साथ ही उन्होंने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के भारत लौटने पर एक वीडियो बनाया है। यह वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। एक मार्च को यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 3,193,861 बार देखा जा चुका है।
पवन सिंह का गाना 'अभिनंदन का अभिनंदन है' सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पीआके में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। पवन सिंह ने अपने गाने में उस घटना का जिक्र करते हुए भारत के पराक्रम को बताया है। यूट्यूब पर इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है।
पवन सिंह अभी आगामी फिल्म ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’ को लेकर काफी उत्साहित हैं। पवन सिंह ने कहा, 'इसमें मेरा किरदार अब तक के सभी किरदारों से अलग है। मैंने इस फिल्म में अलग–अलग तरीके के एक्शन स्टंट किए हैं। साउथ से आने वाले एक्शन डायरेक्टर एस मलेश को धन्यवाद कहना चाहूंगा, क्योंकि उन्होंने मुझसे एक से एक शानदार स्टंट करने के लिए प्रेरित किया।'
Updated on:
03 Mar 2019 02:28 pm
Published on:
03 Mar 2019 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
