
Amitabh Bachchan Pink movie news Ajith kumar
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर मूवी 'पिंक' अब तमिल भाषा में बनने जा रही है। तमिल में इस फिल्म का नाम 'नेरकोंडा पारवाई' होगा। हाल ही में शिवरात्रि के मौके पर इस फिल्म के शीर्षक के साथ ही इसका पहला पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है। 'नेरकोंडा पारवाई' के पोस्टर को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
फिल्म 'नेरकोंडा पारवाई' को एच.विनोद द्वारा निर्देशित की जा रही है। इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। इसके साथ ही इसमें महत राघवेंद्र, श्रद्धा श्रीनाथ, एंड्रिया तारियांग और अभिरामी वेंकटचलाम भी अहम रोल में होंगे। बोनी कपूर ने 'पिंक' मूवी को फाइनेंस किया था। अब तमिल मूवी को भी बोनी कपूर ही फाइनेंस कर रहे हैं।
बोनी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, 'तमिल उद्योग हमेशा मेरे लिए खास रहा है। वास्तव में अजित (Ajith kumar) के साथ किसी फिल्म के लिए काम करने में काफी समय लगा है। मैं और अजित चाहते थे की हम जब कभी साथ में काम करें तो वह बेहद ही अलग और खास हो जिससे एक खास तरह का फायदा हो। हम दोनों 'पिंक' के रीमेक के लिए एकसाथ काम करने को लेकर खुश हैं।'
Updated on:
06 Mar 2019 11:04 am
Published on:
06 Mar 2019 10:52 am

बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
