20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपिका-प्रियंका को भी टक्कर दे रही है ऋतिक की ये हीरोइन, 15 दिन के शूट के मांगे इतने करोड़, मेकर्स हुए हक्के-बक्के

पूजा की अरविंदा समेथा वीरा राघवा फिल्म हिट साबित हुई थी

2 min read
Google source verification
pooja-hegde-ask-for-rs-2-cr-for-15-days-of-shooting

pooja-hegde-ask-for-rs-2-cr-for-15-days-of-shooting

साल 2016 में फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर ( Ashutosh Gowariker ) की फिल्म मोहनजोदड़ो ( Mohenjo Daro ) से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ( Pooja Hegde )इन दिनों सुर्खियों में हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 'वाल्मीकि' के निर्माता एक्ट्रेस को अपनी फिल्म में कॉस्ट करना चाहते हैं। इस सिलसिले में मेकर्स ने पूजा को अप्रोच किया। लेकिन वह हक्के बक्के तब रह गए जब एक्ट्रेस ने मात्र 15 दिन की शूटिंग के 2 करोड़ रुपए की डिमांड कर डाली। यह फिल्म 'जिगरठंडा' फिल्म की रीमेक बताई जा रही है।

बता दें एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म कुछ खास करने में नाकामयाब साबित हुईं थी। फिल्म में उनके अपोजिट ऋतिक रोशन थे। बावजूद इसके फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई। हालांकि एक्ट्रेस वहीं नहीं रुकी। उन्होंने उसके बाद कई साउथ फिल्मों में काम किया।

बता दें, एक्ट्रेस ने तेलुगू फिल्म Oka Laila Kosam साउथ फिल्मों में कदम रखा था। पूजा ने इसके बाद फिल्म 'मुकुंदा' चुनी। हालांकि यह दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गईं। फिर एक्ट्रेस ने फिल्म 'डीजे' और 'साक्ष्यम' चुनी। लेकिन एक्ट्रेस की किस्मत चमक नहीं सकी और बैक टू बैक सभी फिल्में फ्लॉप साबित हुईं। हालांकि पूजा की अरविंदा समेथा वीरा राघवा फिल्म हिट साबित हुई थी अब देखना दिलचस्प होता है मेकर्स पूजा को वाल्मीकि फिल्म में कॉस्ट करते हैं कि नहीं।