
S. Srinivasan (Image Source: Patrika)
Power Star Actor Dr. S. Srinivasan Arrested: तमिल फिल्म इंडस्ट्री से बुधवार को बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई। तमिल फिल्मों के पावरस्टार के नाम से मशहूर तमिल एक्टर श्रीनिवासन की गिरफ्तारी हुई। इस खबर के आने के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। हर कोई इसके पीछे की वजह जानने की कोशिश में लग गया। इसके बाद खबर आई कि एक्टर पर एक बड़े लोन की धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। उन्हें दो बार भगोड़ा अपराधी घोषित भी किया जा चुका है। आइये जानते हैं पूरा मामला…
तमिल एक्टर श्रीनिवासन पर इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं। उन पर 1000 करोड़ का लोन दिलाने के बहाने एक कंपनी से 5 करोड़ की ठगी करने का आरोप है। वह इस मामले के मास्टरमाइंड बताए जा रहे हैं। यही वजह है कि दिल्ली की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने उन्हें गिरफ्तार किया है। EOW की जांच में पता चला है कि पावरस्टार तमिल एक्टर श्रीनिवास ने फिल्म निर्माण और निजी इस्तेमाल में उन पैसों का गलत इस्तेमाल किया है। इतना ही नहीं वह चेन्नई में 6 और धोखाधड़ी के मामलों में इन्वॉल्व पाए गए हैं।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, साल 2010 के दिसंबर में शिकायतकर्ता कंपनी यानी ‘मेसर्स ब्लू कोस्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड’ से हेनरी लालरेमसंगा, दीपक बंगा, अनिल वार्ष्णेय और रामानुज मुववाला ने खुद को अनुभवी सलाहकार बताते हुए संपर्क किया था। उन्होंने बताया था कि वह होटल और कॉर्पोरेट इन्वेस्टमेंट के लिए 1000 करोड़ का लोन दिला सकते है, उन्होंने ये भी भरोसा दिलाया कि अगर पैसे नहीं चुकाए गए, तो वो 30 दिनों के अंदर प्रोसेसिंग फीस की राशि वापस कर देंगे। फिर सलाहकारों ने शिकायतकर्ता से श्रीनिवासन यानी पावरस्टार को बाबा ट्रेडिंग कंपनी के मालिक के रूप में मिलवाया। एस श्रीनिवासन ने भी खुद को कंपनी का मालिक बताकर जल्द ही लोन दिलवाने की बात की।
कंपनी को लोन एग्रीमेंट के तहत 1000 करोड़ का 0.5 फीसदी रकम पहले देने के लिए कहा गया था। कंपनी ने लोन के लिए पांच करोड़ रुपये दे दिए। इसके बदले में आरोपियों ने एक चेक दिया जो बाद में बाउंस हो गया। ठगी की रकम एस श्रीनिवासन और उनकी पत्नी के खाते में गई। आरोपियों ने न तो लोन दिलवाया और न ही लिए गए पांच करोड़ रुपये वापस किए।
बता दें, दिल्ली पुलिस की ईओडब्ल्यू ने एस श्रीनिवासन के खिलाफ शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर 2013 में गिरफ्तार किया। बाद में 10 करोड़ रुपये चुकाने की शर्त पर जमानत पर रिहा भी कर दिया गया। एस श्रीनिवासन ने महज साढ़े तीन लाख दिए और गायब हो गया। इसके बाद उसे साल 2017 में दोबारा गिरफ्तार किया गया। फिर जमानत मिली और वह गायब हो गया। तब से आरोपी की तलाश की जा रही थी। छानबीन के दौरान पता चला कि आरोपी चेन्नई में कहीं छिपा हुआ है और चेन्नई के गोल्डन ट्रेजर अपार्टमेंट से उसे गिरफ्तार किया।
Published on:
31 Jul 2025 08:20 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
