8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म Radhe Shyam का टीजर वीडियो हुआ रिलीज, फैंस को आया पसंद

सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की अपकमिंग फिल्म ‘राधे श्याम’ का टीजर वीडियो (Radhe Shyam teaser) रिलीज हो गया है। जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Oct 24, 2020

Radhe Shyam teaser video out

Radhe Shyam teaser video out

नई दिल्ली | साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म राधे श्याम का टीजर वीडियो (Radhe Shyam teaser) रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में प्रभास के साथ पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) दिखाई देंगी। हाल ही में प्रभास के जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने फिल्म का टीजर वीडियो जारी कर दिया है। वीडियो में फिल्म की कहानी समझाने की कोशिश की गई है। राधे श्याम एक लव स्टोरी होगी ये तो साफ है लेकिन एक जंगल के बीच में चलती ट्रेन का जो नजारा दिखाया गया है वो काफी इंटरेस्टिंग लग रहा है। लव स्टोरी के साथ इस फिल्म में कोई मिस्ट्री भी देखने को मिल सकती है।

‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के सेट पर Akshay Kumar को दिखते थे भूत? एक्टर ने बताया बदलनी पड़ी थी शूटिंग लोकेशन

राधे श्याम का टीजर वीडियो रिलीज

राधे श्याम (Radhe Shyam) के टीजर वीडियो को प्रभास ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। मोशन वीडियो में रोमियो-जूलियट, लैला-मजनू, देवदास-पार्वती और राधे-श्याम की स्टोरी दिखाई जा रही है। फिल्म के मोशन वीडियो की झलक भर से फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए हैं। बाहुबली एक्टर प्रभास की फैन फॉलोइंग कमाल की है। उनके फैंस उनकी फिल्मों पर खूब प्यार लुटाते हैं। राधे श्याम के मोशन वीडियो को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं।

प्रभास और पूजा हेगड़े की जोड़ी आई पसंद

बता दें कि राधे श्याम को राधा कृष्ण कुमार डायरेक्टर कर रहे हैं। फिल्म में प्रभास और पूजा हेगड़े के अलावा सचिन खेडेकर, भाग्यश्री, प्रियदर्शी, मुरली शर्मा, साशा चेट्री और कुणाल रॉय कपूर, सत्यराज, जगपति बाबू, जयराम, भीना बनर्जी, रिद्धि कुमार और सत्यन जैसे एक्टर्स भी नजर आएंगे।

दीपिका के साथ भी बनेगी प्रभास की जोड़ी

अभी इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। प्रभास और पूजा आजकल इटली में हैं। राधे श्याम को हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद प्रभास डायरेक्टर अश्विन नाग की फिल्म पर काम करेंगे। पहली बार प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण की जोड़ी बनने जा रही हैं। इसके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे। ये फिल्म बड़ी ऐतिहासिक बताई जा रही है।