
Salaar Actors Fees: सालार के लिए प्रभास को मिली है इतनी फीस
Salaar Prabhas Actors Fees: प्रभास की आने वाली फिल्म 'सालार' का रिलीज दिन 22 दिसंबर को है। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' के साथ मुकाबला करना है। 'सालार' का निर्देशक केजीएफ फेम प्रशांत नील ने किया है, जबकि 'डंकी' का निर्देशक राजकुमार हिरानी है। साल के अंत में, बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान और प्रभास के बीच एक दिलचस्प मुकाबला होने वाला है। यह तो क्लियर है कि बॉक्स ऑफिस पर चाहे नतीजा जैसा भी हो, लेकिन दर्शकों को इस मुकाबले में एक बेजोड़ मनोरंजन का अनुभव होगा।
जानिए कितनी तगड़ी ली है फीस
हालांकि, इस बीच एक खबर सामने आई है कि प्रभास ने अपनी पैन इंडिया फिल्म 'सालार' के लिए कितनी फीस ली है, यह भी दर्शकों के बीच एक चर्चा का कारण बनी हुई है।फिल्म 'सालार' में प्रभास लार्जर दैन लाइफ का कैरेक्टर करते नजर आ रहे हैं। फिल्म के बारे में आने वाली रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रभास ने इस फिल्म के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये की फीस ली है।
प्रभास की सैलरी जबरदस्त चर्चा में…
इसके अलावा, फिल्म के प्रॉफिट में उनका हिस्सा भी होगा, जिसमें उनकी फीस का लगभग 10 प्रतिशत हिस्सा शामिल है। वहीं बात करें फिल्म ‘एनिमल’ के बजट की तो संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी बनी फिल्म का बजट 100 करोड़ रूपये के करीब है। इतना पैसा तो प्रभास ने अपनी फिल्म 'सालार’ के लिए चार्ज किया है। इस तरह सालार के लिए प्रभास की सैलरी जबरदस्त चर्चा में है।
यह भी पढ़ें: Salaar रिलीज से पहले ‘जवान’, ‘डंकी’ और ‘टाइगर 3’ से निकली आगे, प्रभास की फिल्म ने रच दिया महा-इतिहास
इसके अलावा, फिल्म की हीरोइन श्रुति हासन को भी लगभग आठ करोड़ रुपये की फीस मिली है, इसके अलावा, मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन को लगभग पांच से छह करोड़ रुपये की फीस मिली है, जबकि जगपति बाबू को चार करोड़ रुपये की फीस मिलने की बात है। पहले भी प्रशांत नील ने 'उग्रम', 'केजीएफ 1' और 'केजीएफ 2' जैसी उत्कृष्ट फिल्में बनाई हैं।
Updated on:
20 Dec 2023 10:59 am
Published on:
20 Dec 2023 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
