
प्रभास पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्म ‘सालार’ के अलावा भी चर्चा में बने हुए हैं। उसका कारण है राम मंदिर। दावा किया जा रहा था कि प्रभास राम मंदिर निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपए का दान दिया है। साथ ही यह भी कहा जा रहा था कि 22 जनवरी को वह वहां पर भोजन का खर्चा भी उठाएंगे। हालांकि इस पूरे मामले की सच्चाई प्रभास की टीम ने बता दी है।
विधायक ने दे दि हवा
इसी मामले को लेकर आंध्र प्रदेश के विधायक चिरला जग्गीरेड्डी ने हवा दे दी। उन्होंने एक कार्यक्रम में दावा किया कि प्रभास ने राम मंदिर के लिए आगामी समारोह के लिए दान देने के लिए कदम आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि ''जो पैसा कमाता है और इसे दूसरों के साथ बांटने का फैसला करता है वह महान है। प्रभास एक ऐसे शख्स हैं, जो अयोध्या में राम मंदिर के लिए पैसे दान करने के लिए तैयार हो गए हैं। वह इसमें शामिल होने वाले लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कराने पर सहमत हो गए हैं।''
प्रभास की टीम ने किया खुलासा
इस अफवाह को लेकर प्रभास की टीम ने खुलासा कर दिया है। प्रभास की टीम ने इंडिया टुडे से बात करते हुए इसे फर्जी खबर बताया है। एक्टर ने ना तो मंदिर को बड़ी राशि दान की और न ही भोजन की व्यवस्था के लिए कहा है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रजनीकांत, चिरंजीवी, राम चरण, धनुष और अन्य जैसे दक्षिण सितारों को अयोध्या का निमंत्रण मिला है। प्रभास को निमंत्रण मिला है कि नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं है।
Published on:
19 Jan 2024 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
