25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Prabhas की पिछली तीन फिल्में फ्लाॅप, ये फिल्म नहीं चली तो डूब जाएगा फिल्मी करियर!

Prabhas Salaar News: बैक टू बैक प्रभास की तीन फिल्में फ्लॉप साबित हुई हैं। उनकी पिछली तीन फिल्में 'साहो', 'राधेश्याम' और 'आदिपुरुष' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं।

2 min read
Google source verification
Prabhas last 3 films have been flops career at stake with Salaar

प्रभास

Prabhas Salaar News: साउथ के सुपरस्टार प्रभास तगड़ी फैन फाॅलोइंग हैं। इन दिनों वह अपनी फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसके अलावा फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म 'सलार' की रिलीज का भी बेसब्री से इंतजार है। 'सलार' का टीजर रिलीज कर दिया गया है।

इस टीजर से को 113 मिलियन यानी 13 करोड़ से ज्यादा यूट्यूब व्यूज मिल चुके हैं। मगर पब्लिक निराश है। क्योंकि उन्हें उम्मीद थी टीजर में कुछ एक्शन सीक्वेंस के साथ प्रभास के डायलॉग्स भी सुनने को मिलेंगे। प्रभास की मच अवेटेड फिल्म सलार एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस श्रुति हासन दिखाई देंगी।

'सलार' पैन-इंडिया फिल्म है
'सलार' को होमबाले फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। उन्होंने KGF 2 के थिएट्रिकल राइट्स बेचे नहीं थे। बल्कि कमिशन बेसिस पर दिए थे। लेकिन वो 'सलार' के राइट्स बेचना चाहते हैं। इसके लिए जो कीमत वो मांग रहे हैं, वो बहुत ज्यादा बताई जा रही है। 'सलार' पैन-इंडिया फिल्म है। फिल्म में प्रभास लीड रोल कर रहे हैं।

प्रभास की पिछली तीन फिल्में फ्लॉप रही
वहीं अगर प्रभास की पिछली फिल्म 'आदिपुरुष' की बात करें तो इससे मेकर्स को काफी नुकसान हुआ है। साथ ही प्रभास के फिल्मी करियर पर भी प्रश्नचिन्ह लग गया है। बैक टू बैक प्रभास की तीन फिल्में फ्लॉप साबित हुई है। उनकी पिछली तीन फिल्में 'साहो', 'राधेश्याम' और 'आदिपुरुष' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं।

क्या प्रभास की फिल्मी करियर पर फुल स्टॉप लग सकता?
प्रभास को अपने करियर में स्टारडम बाहुबली फ्रेंचाइज से मिला था। उनकी आखिरी हिट फिल्म 2017 में रिलीज हुई ‘बाहुबली 2’ थी। अब ऐसे में फिल्म मेकर्स डरे हुए भी हैं। क्या 'सलार' ब्लॉकबस्टर साबित होगी या फ्लॉप होगी। अगर फिल्म फ्लॉप होती है तो प्रभास के भी फिल्मी करियर पर फुल स्टॉप लग सकता है। क्योंकि एक बड़े स्टार की लगातार फिल्में फ्लॉप होना सही नहीं माना जाता है।

यह भी पढ़ें: Jawan में शाहरुख का डबल रोल है, इतना ही नहीं…, ट्रेलर आते ही पता चल गई फिल्म की कहानी

सालार को ‘केजीएफ’ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील ने ही डायरेक्ट किया है। हाल ही में इसका टीजर रिलीज हुआ जिसे फैंस ने काफी पसंद किया। फिल्म का पहला पार्ट 28 सितंबर को रिलीज होगी। इसमें प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, टीनू आनंद और जगपति बाबू जैसे एक्टर्स नजर आएंगे।

बड़ी खबरें

View All

टॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग