10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

प्रभास ने कैसे बनाया 250 करोड़ रुपये का साम्राज्य, चलिए जानते हैं

साउथ फिल्म के मशहूर अभिनेता प्रभास अब तक के सबसे सफल एक्टर्स में से एक हैं। चलिए जानते हैं आख़िर कैसे प्रभास ने बनाया 250 करोड़ रुपये का साम्राज्य एक्टर की फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा देती हैं...

2 min read
Google source verification

image

Manisha Verma

Mar 06, 2022

prabhas net worth monthly income movie fees salary

prabhas net worth monthly income movie fees salary

साउथ फिल्म के दिग्गज अभिनेता प्रभास को किसी पहचान की ज़रूरत नहीं हैं। अपनी मेहनत और लगन से प्रभात ने क़रीबन 250 करोड़ रुपये का साम्राज्य अकेले तैयार किया हैं। एक्टर की फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा देती हैं। एक्टर के चाहने वाले करोड़ों की तादाद में हैं। कई फ़िल्मों के लिए एक्टर सलमान ख़ान और शाहरुख़ ख़ान से ज़्यादा चार्ज कर चुके हैं।

आप इस बात से इनकार नहीं कर पाएंगे कि प्रभात अब तक की सबसे पॉपुलर साउथ अभिनेता में शामिल हैं। साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपना डंका चला चुके हैं प्रभास। बॉलीवुड की कई सारी बड़ी अभिनेत्रियां भी प्रभास के साथ काम करना चाहती हैं। हाल ही में रिलीज़ हुई अधिकांश फ़िल्म प्रभास की बॉक्स ऑफ़िस पर हिट साबित हुई है और बॉलीवुड के कई फ़िल्मों को उनकी फ़िल्म से तगड़ा झटका मिला हैं।

प्रभास की नेटवर्थ के बारे में बात करें तो प्रभास का नेटवर्क सुन आप भी रह जाएंगे हैरान। फ़िल्मों में काम के साथ साथ बिज़नेसमैन हैं प्रभास। साथ ही रियल एस्टेट में भी इन्वेस्ट करते हैं प्रभास। अगर उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो उनके क़रीबन कुल संपत्ति 2500 करोड़ रुपये हैं। चलिए जानते हैं आख़िर कैसे प्रभास ने अपनी क़िस्मत को चमकाया हैं।

प्रभास पिछली क़रीबन चार पाँच साल से अपनी हर फ़िल्म को करने के लिए 15-40 करोड़ रुपये चार्ज किया करते हैं। एक दशक से भी अधिक समय से वो टॉलीवुड की सबसे ज़्यादा चार्ज करने वाले एक्टर हैं। इसी हिसाब से आप उनकी संपत्ति का हिसाब लगा सकते हैं। फ़िल्मों के साथ साथ एड के भी अच्छे खासे पैसे लेते हैं प्रभास।

आपको बता दें कि प्रभाष भारत के सबसे अधिक फ़ीस लेने वाले एक्टर के लिस्ट में शामिल हो गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने आदिपुरुष के लिए 150 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। और मशहूर फ़िल्म बाहुबली के लिए क़रीबन 125 करोड़ रुपये चार्ज किया था अभिनेता ने। जिसमें क़रीबन 25 करोड़ रुपये उनका मूल फ़ीस था और बाक़ी मुनाफ़े में उनका हिस्सा था।