
prabhas
साल की सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से 'साहो' की शूटिंग 2017 में हुई थी। एसएस राजामौली की 'बाहुबली' फ्रेंचाइजी के बाद प्रभास एक बार फिर इस फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। 'साहो' पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब 30 अगस्त को रिलीज की जाएगी। निर्माता इस एक्शन पैक्ड स्टोरी और क्वालिटी के साथ किसी प्रकार कोई समझौता नहीं करना चाहते। इसलिए निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट बढ़ाने का निर्णय लिया है।
निर्माताओं से जुड़े एक प्रवक्ता ने कहा, 'हम दर्शकों के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म पेश करना चाहते हैं। एक्शन दृश्यों को अधिक बेहतर बनाने के लिए हमें कुछ और समय चाहिए। हालांकि, हम स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन हम 'साहो' के साथ स्वतंत्रता और देशभक्ति के महीने से जुड़े रहना चाहते हैं। हम सबसे बड़ी फिल्म को सबसे बड़े पैमाने पर रिलीज करने के लिए समर्पित हैं।'
सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है 'साहो' में सुपरस्टार प्रभास अपने एक्शन का दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु तीन भाषाओं में शूट किया जा रहा है। 'साहो' में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे, अरुण विजय और मुरली शर्मा एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे।
Updated on:
20 Jul 2019 08:17 am
Published on:
17 Jul 2019 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
