scriptPrabhas Salaar Digitl Rights Beats Shah Rukh Khan Jawan And Dunki | प्रभास की सालार ने रिलीज से पहले किया बड़ा धमाका, शाहरुख की जवान और डंकी का रिकॉर्ड तोड़ा | Patrika News

प्रभास की सालार ने रिलीज से पहले किया बड़ा धमाका, शाहरुख की जवान और डंकी का रिकॉर्ड तोड़ा

locationमुंबईPublished: Sep 14, 2023 11:37:32 am

Submitted by:

Rizwan Pundeer

Prabhas Salaar Digitl Rights: प्रभास की सालार इस साल के आखिर में रिलीज हो सकती है।

झrabhas
प्रभास की सालार पूरे देश में रिलीज होगी।
Prabhas's Salaar Digitl Rights: स्टार एक्टर प्रभास के लीड रोल वाली फिल्म 'सालार' ने डिजिटल राइट्स बेचने के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है। प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन थ्रिलर के मेकर्स ने फिल्म के डिजिटल, सैटेलाइट और ऑडियो राइट्स करीब 350 करोड़ रुपए में बेचे हैं। फिल्म के 5 भाषाओं- हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम के सैटेलाइट राइट्स स्टार टीवी ने खरीदे हैं। सालार में प्रभास के साथ श्रुति हासन और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने का ऐलान किया गया था लेकिन फिलहाल इसकी रिलीज टाल दी गई है। फिल्म को इस साल दिसंबर या अगले साल जनवरी में रिलीज किए जाने की उम्मीद है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.