8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

The Raja Saab: प्रभास की ‘द राजा साब’ का नया पोस्टर रिलीज, लुक देख फैंस बोले- रिबेल इज बैक!

Prabhas Upcoming Movie: प्रभास ने मकर संक्रांति और पोंगल के अवसर पर अपनी आने वाली फिल्म द राजा साब के नए पोस्टर के साथ फैंस को शुभकामनाएं दी हैं। 

2 min read
Google source verification
Prabhas Upcoming Movie The Raja Saab latest poster released on makar sankranti

Prabhas Upcoming Movie: साउथ इंडियन स्टार प्रभास की आने वाली मूवी द राजा साहब इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। प्रभास ने अपनी आने वाली फ़िल्म द राजा साब के पोस्टर के साथ अपने फैंस को मकर संक्रांति और पोंगल की शुभकामनाएं दी है।

द राजा साब का नया पोस्टर

फिल्म द राजा साब के निर्माताओं ने दर्शकों को संक्रांति और पोंगल की शुभकामनाएं देने के लिए एक नया पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में प्रभास को बेहद कूल और विंटेज फेस्टिव अवतार में दिखाया गया है, जो एक आनंदमय माहौल को दर्शाता है। ये फिल्म की अनूठी हॉरर-कॉमेडी दुनिया की एक झलक पेश करता है।

यह भी पढें: Salman Khan ने नेशनल टीवी पर अजय देवगन का उड़ाया मजाक, फैंस हो सकते हैं नाराज

प्रभास के आकर्षक लुक और आकर्षक, विंटेज स्टाइल ने पहले ही उत्सुकता बढ़ा दी है, जिससे उनके फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इसकी नई रिलीज डेट का खुलासा होना अभी बाकी है, लेकिन निर्माताओं ने आश्वासन दिया है कि इसकी घोषणा बहुत जल्द की जाएगी। ये पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल है। इसे देख लोग कह रहे हैं रिबेल इज बैक।

यह भी पढें: OTT Release: मिथिला पालकर लेकर आ रही हैं ‘स्वीट ड्रीम’, इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी मूवी

5 भाषाओं में होगी रिलीज 

तेलुगु सिनेमा में हॉरर-कॉमेडी शैली के अग्रणी, मारुति निर्देशित द राजा साब, पीपल मीडिया फैक्ट्री बैनर के तहत विश्व प्रसाद द्वारा निर्मित है। थमन एस के संगीत के साथ, यह फिल्म पाँच भाषा तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ होगी।

यह भी पढें: War 2: ऋतिक रोशन ने दिया बड़ा अपडेट, रिलीज से पहले बताई ये बात, झूम उठे फैंस

द राजा साब की कहानी

मारुति निर्देशित फिल्म द राजा साब खौफनाक रोमांच और हंसी का एक रोमांचक मिश्रण पेश करने के लिए तैयार है। इस फिल्म में प्रभास एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका में हैं जो अपने पिता की संपत्ति की ओर आकर्षित होता है, लेकिन उसे पता चलता है कि उसके ऊपर किसी शैतानी आत्मा का साया है।